चॉणक्यपुरी कॉलोनी में स्थित पार्क में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया
मनोज कुमार ।
गया, 16 अप्रैल 2024, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गया जिला के चॉणक्यपुरी कॉलोनी में स्थित पार्क में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के कई लोग शामिल हुए। उक्त संध्या चौपाल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, गया की धर्मपत्नी श्रीमति नेहा जी एवं टेलीविजन के चर्चित हास्य धारावाहिक “भाभी जी घर पर हैं’ में पंडित रामफल का किरादार निभाने वाले श्री अनुप कुमार सिंह (जिला स्वीप आइकन) शामिल हुए। पार्क में दीप प्रज्वलित कर संध्या चौपाल का प्रारंभ किया गया।
लोकसभा 2024 हेतु प्रथम फेज में गया जिला हेतु निर्धारित मतदान तिथि 19.04.2024 को मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में मतदान गीत सुश्री दीपिका मिश्रा एवं श्री सौरभ कुमार के द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही सबों ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता शपथ भी लिया। इस कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, गया, एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदर गया, बोधगया, कोंच एवं टिकारी और स्वीप कोषांग के कर्मीगण भी सम्मिलित हुए।