सरकारी स्कूलों में दीक्षांत समारोह बच्चों में करेगा उत्साह का संचरण -डीडीसी

विश्वनाथ आनंद।
औरंगाबाद( बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में सभी वर्ग के उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों एवं सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले बच्चों को डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन सिंह ,डीईओ सुरेंद्र कुमार, डीपीओ दया शंकर सिंह, डीपीओ भोला कुमार कर्ण एवं हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने मेडल्स एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किये !डीडीसी ने बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों को उनके बच्चों के बेहतर परफॉरमेंस के लिए बधाई दिए एवं अपील क़ी कि वे उनके होम वर्क को जरूर देखें एवं प्राप्त अंकों की समीक्षा करें !विद्यालय की शानदार रही उपलब्धियों के लिए डीडीसी ने हेडमास्टर उदय कुमार सिंह की सराहना की !

डीईओ ने बच्चों को सम्मानित कर अभिभावकों को नसीहत दिये कि बच्चों को कभी भी हीन भावना का शिकार नहीं होने दें !उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत क्विज रंगोलो वाद विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का अवलोकन किये एवं बच्चों को शाबासी दिए !हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति को बच्चों अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए प्रेरणादायी बताया और विश्वास दिलाया कि विद्यालय पूर्ववत सफलता के पथ पर सिद्दत से अग्रसर रहेगा !उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मानित होनेवाले बच्चों में रितिका बीना राकेश स्नेहा किरण मानवी अनुप्रिया लवली पार्थ कुमार संगीता विक्की शौर्य आरती बबली विराट आदि सम्मिलित थें !शिक्षिकाओं में मंजू कुमारी करुणा कुमारी मीना शारदा प्रभावती आभा शाहीन चन्द्रमा एवं शिक्षक में योगेंद्र पॉल सतेंदर चौधरी एवं अर्जुन सिंह उपस्थित रहे !