ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन ने किया चंद्रवंशियों के साथ बैठक
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- आल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन ने चंद्रवंशीयों के साथ जिले में बैठक प्रताप सक्सेना चंद्रवंशी के तत्वाधान में किया . जिसकी अध्यक्षता ए आई सी वाई ए के जिला संयोजक रविंद्र चंद्रवंशी ने किया . वहीं दूसरी तरफ मंच का संचालन ए आई सी वाई ए के जिला अध्यक्ष नवलेश चंद्रवंशी ने किया. बताते चलें कि यह बैठक अरवल प्रखण्ड के बैदराबाद, बस स्टैंड मधुर मिलन रेस्ट हाउस एण्ड मैरेज हॉल में आहूत किया गया .इस संबंध में संस्था के जिला कोषाध्यक्ष प्रताप सक्सेना चंद्रवंशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी से समाज नाराज थे !उन्होने आगे कहा कि अरवल जिला व जहानाबाद जिला में चंद्रवंशीयों कि संख्या अधिक है . इसके बावजूद भी समाज को उपेक्षित किया जा रहा था . उन्होंने कहा कि सांसद महोदय से मिला और सारे गंभीर बातों पर चर्चा किया गया.
जिससे सारे नाराजगी दूर कर लिया गया .समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए एनडीए की हाथ मजबूत करने का भरोसा दिया. बैठक के दौरान उपस्थित होने वालों में अरवल जिला अध्यक्ष नवलेश चंद्रवंशी ,जिला सचिव सुभाष चंद्रवंशी, अमरा पंचायत मुखिया राजेश चंद्रवंशी ,जिला प्रवक्ता सौरभ चंद्रवंशी ,जिला मीडिया प्रभारी विनीत चंद्रवंशी, सालाहाकर हरेराम चंद्रवंशी, उपकोषाध्यक्ष रंजन चंद्रवंशी,सालाहाकर सुरेन्द्र चंद्रवंशी, आईटी सेल शिवमाही चंद्रवंशी, सालाहाकर रंजन चंद्रवंशी,सालाहाकर जीतेन्द्र चंद्रवंशी,आईटी सेल पवन चंद्रवंशी, वंशी प्रखंड अध्यक्ष चिंटू चंद्रवंशी, वंशी प्रखंड मुख्य सालाहाकर रवि चंद्रवंशी, महिलामोर्चा अध्यक्ष मुनि चंद्रवंशी,राजू चंद्रवंशी,गुड्डू चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष नुरुल चंद्रवंशी और सभी जिला प्रभारी तथा प्रखंड प्रभारी व चंद्रवंशी समाज के लोगों का नाम शामिल है.