शिवहर लोकसभा क्षेत्र में शिवहर के विकास के लिए वोट करे- श्रीमती प्रियंका सिंह
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर शिवहर जिला बने हुए तीन दशक हो गए लेकिन जिला का विकास जिला जैसा नहीं हुआ। जिला होने के बावजूद बिकास की रफ्तार काफी धीमा है , जल जमाव, अशिक्षा एवं बेरोजगारी यहां की प्रमुख समस्या है। यह जिला रेल लाईन से अछूता तो है ही शाम 06 बजे के बाद सीतामढ़ी या मुजफ्फरपुर के लिए कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं नहीं है। देश की सभी वासियों को हर पांच साल पर एक बार देश की दशा एवं दिशा तय करने हेतु अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है। शिवहर का जनप्रतिनिधि संसंद ऐसा हो जो स्थानीय समस्याओं को दूर करने में समर्पित हो, हमें जाति, धर्म से उठकर, ईमानदारीपूर्वक शिवहर के हित को समझनेवाला उम्मीदवार को चुनना चाहिए। हमारा एक वोट शिवहर की अगले 5 साल का दिशा एवं दशा तय करेगा। सांसद उम्मीदवार का चरित्र उच्च होना चाहिए साथ ही दबे कुचले वंचित समाज एवं महिलाओं का सम्मान करनेवाला भी होना चाहिए इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि उम्मीदवार लोकल है या बाहरी, किसी पार्टी से है या निर्दलीय। हमारा वोट “विकसित शिवहर, शिक्षित शिवहर” के लिए होना चाहिए।
श्रीमती प्रियंका सिंहअक्षत इंटरनेशनल ट्रस्ट शिवहर के ट्रस्टी एवं अक्षर इंटरनेशनल स्कूल, शिवहर की प्राचार्या है ।शिक्षा के क्षेत्र में इनका बहुत योगदान रहा है। विकसित शिवहर के लिए करें मतदान, चुने अपना तकदीर और तय करें शिवहर की तस्वीर- संजीव कुमार सिंहहमारा एक वोट शिवहर की अगले 05 साल की दिशा तय करनेवाला है इसलिये इससे महत्वपूर्ण कुछ नही है। हमारा प्रतिनिधि ऐसा हो जो जीतने के बाद भी यहाँ से जुडा रहे उनसे संपर्क के लिए लंबा इंतजार या अपॉइंटमेंट नही लेना पड़े। चरित्र उच्च तो हो ही छवि भी बेदाग होना चाहिए।हमारा सांसद ऐसा हो जो स्थानीय समस्याओं से अवगत हो एवं उसे दूर करने का जज्बा हो।शिवहर में रेल लाईन के साथ एअरपोर्ट , जीएनएम स्कूल, जलजमाव की समस्याओं से निजात दिला सके। महिला सशक्तिकरण कर सके एवं हमारा संकल्प ” शिक्षित शिवहर, श्रेष्ठ शिवहर ” की परिकल्पना को जमीन पर उतार सके।संजीव कुमार सिंह वित्त एवं सोशल मैनेजमेंट में विशेषज्ञ तथा सामाजिक कार्यकर्ता है। शिवहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।