जागरूकता शिविर में बताया गया सेहतमंद रहना खुशहाल जीवन के लिए जरूरी

संतोष कुमार ।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हैंड इन हैंड इंडिया एवं जे. के वंडरलैंड परियोजना के सौजन्य से प्रखण्ड के जोगियामारण पंचायत अन्तर्गत हरैयाकोला ग्राम मे निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में रहीं शीला कुमारी, प्रखण्ड सलाहकार एवं अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा सामुहिक रुप से फीता काट कर किया। शिविर मे आने वाली सभी ग्रामीणों का पंजीकरण करने के उपरांत निशुल्क हाथ धुलाई, वजन जांच, ब्लडप्रेशर जांच, ऑक्सीजन जांच एवं एनीमिया जांच जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गई। मुख्य अतिथि शीला कुमारी, पूजा सिंह एवं परियोजना प्रबन्धक निलेश कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए बताया की स्वास्थ्य एक बुनियादी मानवाधिकार है। आज के समय मे सेहतमंद रहना खुशहाल जीवन के लिए बहुत हीं जरुरी है।

विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य स्वास्थ्य की देखभाल के प्रती जागरूक करना एवं स्वास्थ्य संबंधी मामलों मे सभी भ्रांतियो और मिथकों को दूर करना है। साथ हीं साथ उन्होने बताया की हैंड इन हैंड इंडिया अपने टेलीहेल्थ एवं हैलो आरोग्य जैसी स्वास्थ्य सेवाएं प्रखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों मे प्रदान करते आ रही है। इस शिविर मे सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं संस्था द्वारा लगाए गए स्वास्थय जागरूकता स्टॉलों पर निशुल्क प्रदान की जानी वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थय जागरूकता शिविर मे मुख्य अतिथि के हाथों पच्चीस कमजोर बच्चों को पोषण पाउडर, किशोरी लड़कियों के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया गया, चालिस गर्भवती, प्रसूति एवं किशोरी लड़कियों का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया गया। समुदाय के अन्य लोगो को भी व्यक्तिगत स्वच्छता पर जागरूक करते हुए डेटॉल एवं हैंड वाश का वितरण किया गया। परियोजना कोऑर्डिनेटर शशी कुमार एवं रितेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे परियोजना कर्मी अभय कुमार, नर्स निर्मला कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी जितेन्द्र कुमार, सुमंत कुमार, संतोष कुमार , चंदन कुमार एवं आनंदी कुमार ने अहम भुमिका निभाई है।