प्रशिक्षण लेने आये शिक्षकों को नही मिल रहा है शुद्ध भोजन

चंदन मिश्रा ।

कुक के रवैया से शिक्षक काफी नाराज,हैडवास,साबुन आदि का नही है सुबिधा।

शेरघाटी।शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय शेरघाटी में सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों में व्यवस्था को लेकर आक्रोश है।शुक्रवार को शिक्षकों ने बासी सब्जी नाश्ता में पारोसे जाने के बाद आक्रोशित हो गए और प्रबंधन के खिलाफ पत्रकारों के समक्ष अपनी पीड़ा सुनाया।पटना धनरूआ से आए शिक्षक सुमंत कुमार सिंह ने कहा कि हम शिक्षकों को स्वच्छता के लिए शौच से पहले और शौच के बाद साबुन या डिटर्जेंट पाउडर से हाथ धुलने को सिखलाया जाता है।यहां हाथ धुलने के लिए डिटर्जेंट पाउडर तक नहीं है।नाश्ता और भोजन घटिया तरीके का दिया जा रहा है।टंकी में संग्रह जल को पीने के उपयोग में लाया जा रहा है।जिससे समस्या हो रही है नाश्ता भोजन और रात्रि में खाना के अलावा एक चाय भी नहीं दी जाती है।


यहां के प्रबंधन दबंगता पूर्ण तरीके से शिक्षकों से व्यवहार कर रहे हैं। शिक्षकों को शिकायत करने पर प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने की धमकी दी जाती है।यह मामला एक बार की नही बल्कि ट्रेनिग में आरहे कई जिलों के शिक्षकों को यह मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
इधर ट्रेनिंग में आये शिक्षकों ने बताया कि खाना बनाने वाला कुक से कहा जाता है,तो अभद्रता से बात करता है,और कहता कहि खाना है तो खाइये नही तो जाइये।इस बात को लेकर हम सभी शिक्षकों में काफी आक्रोश है और लगातार हो रहे इस प्रकार के घटना से ट्रेनिंग कर लौट रहे शिक्षकों ने भी काफी समस्या सुनाया था,इधर इस संबंध में बातचीत के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य हेमा कुमारी ने बताया कि इस तरह का कोई मामला नहीं है,थोड़ी सी समस्या आई थी जिसको सुधार कर ली गई है उन्होंने कहा कि पत्राचार के माध्यम से कुक को बदलने की बात की गई है,जो 1 से 2 दिन में वह भी समस्या का समाधान हो जाएगा,