सभी 10 विधानसभा के मतदाता सूची को चेक किया गया

मनोज कुमार ।

गया, 04 अप्रैल 2024, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदान हेतु सभी मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने हेतु मतदान कर्मियों को क्या क्या मेटेरियल दिया जाना है, इसे लेकर युद्घस्तर पर तैयारियां हादी हासमी विद्यालय में की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने हादी हासमी विद्यालय पहुच कर निर्वाचक सूची के विखंडिकरण की तैयारी एव मतदान कर्मियों को मतदान करवाने के लिये दिए जाने वाले सामग्री के पैकेट इत्यादि का जायजा लिया।
निर्वाचक सूची के विखंडिकरण के संबंध में अपर समाहर्ता राजस्व द्वारा बताया गया कि सभी 10 विधानसभा के मतदाता सूची को चेक किया गया है। निर्वाचक सूची में कितना पेज है, उसका भी मिलान किया गया है। इस काम के लिये सहायक निर्वाची पदाधिकारी एव सभी विधानसभा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एव उनकी टीम को लगाकर पूरी तैयारियां की गई है। उसके बाद उन सभी निर्वाचक सूची के विखंडिकरण का वेरिफिकेशन के पश्चात बूथवार बने झोला में उक्त निर्वाचक सूची को डाल दिया जाएगा। निर्वाचक सूची का विखंडिकरण का कार्य सभी विधानसभा का पूर्ण कर लिया गया है।


ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी स्वमं अनेको निर्वाचक सूची को रेंडमली निकाल कर देखा एव पेज का मिलान किया। निर्वाचक सूची के हर पन्ना पर संबंधित विधानसभा के प्रखंड विकास पदाधिकारी हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे।
डीएम ने उक्त कार्य मे लगे रहने वाले सभी कर्मियों को खाना एव पानी मिलते रहने की जानकारी, उपस्थित कर्मियों से पूछा, डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शुद्ध खाना एव पानी में कोई कमी नही रखे। बासी खाना बिल्कुल नही परोसे।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 प्रथम फेज में गया संसदीय एव औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र शामिल है। इस प्रकार 9 विधानसभा का मेटेरियल पैकेट 2916 बूथों के लिये तैयार किया जा रहा है। यह पैकेट सभी बूथों के प्रेजाइडिंग ऑफिसर को ईवीएम के साथ दिया जाएगा। उक्त पैकेट में 96 मेटेरियल दिए जा रहे हैं। जिसमे 30 लिफाफा, 30 अलग अलग फॉरमेट, 04 वोटर लिस्ट की कॉपी, मोमबत्ती, लाह, माचिस, गोंद, स्याही, ड्राइंग पिन, ब्लेड, स्टाम्प पैड, 3 ब्लू पेन, 01 रेड पेन, 01 चमकीला पेन, 01 स्केल सहित अन्य सामग्री दी जा रही है। इसके अलावा सभी पैकेट में मेडिकल किट भी दिया जा रहा है। उक्त सभी मेडिकल किट में 15 प्रकार की दवा एव मेडिकल सामग्री भी साथ मे दी जा रही है जिनमे पेरासिटामोल टेबलेट 500 एमजी का 10 टेबलेट, diclofenac tab 50mg-10 tab, pantoprazole tab 40mg- 10 tab, metronidazole tab 400mg- 10 tab, ciprofloxacin tab 500 mg- 10 tab, ORS 5 packet, Ondensatron tab 4mg- 10, Dicyclomin tab 4mg- 10 tab, cefixime tab 200mg- 10 tab, povidon lodin oint-01, cotton-1, handy plast 5 pic, bandage 2″-02 pic, mask 3 layer-10 pic दिया जा रहा है।
डीएम ने निर्देश दिया कि पैकेट में कोई सामग्री नही छुटे इसके लिये क्रॉस चेक हर हाल में करवा लें।
डीएम ने खुद की सभी सामग्री को एक एक कर मिलान किया कि पैकेट में क्या क्या दिया जाने वाला है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, अपर समाहर्ता राजस्व, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता शस्त्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।