इंटर विज्ञान संकाय में टाप टेन में स्थान बनाने वाली सुदीक्षा को एसडीएम ने किया सम्मानित

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज प्रखंड के जमोढ़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सुदीक्षा मिश्रा ने विज्ञान संकाय में 500 अंक में से 471 अंक हासिल कर न सिर्फ जिला की टॉपर बनी हैं, बल्कि राज्य में छठा स्थान हासिल करने वाली सुदीक्षा मिश्रा को एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक ने अपने कक्ष में सम्मानित किया। सुदीक्षा की उपलब्धि पर माता-पिता व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भी गौरवान्वित हैं। प्रधानाध्यापक ने कहा कि मेरे विद्यालय का यह पहला बैच है और इस बैच की टॉपर न सिर्फ जिला टॉपर बनी, बल्कि पूरे राज्य के टॉप 10 में अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल किया है। यह पूरे यह पूरे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है।

सुदीक्षा के पिता संजय मिश्रा भी उसी जमोढ़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान के शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि वह भी मेरे विद्यालय में अभी 12वीं में शिक्षकों की कमी है। इसकी पूर्ति केलिए हम सभी शिक्षक 12वीं के क्लास में भी जाते हैं. इसका परिणाम यह है में भी कि हमारा विद्यालय दो शिफ्टों में चलाने के बावजूद बच्चों की अच्छी खासी उपस्थिति रहती है। सुदीक्षा अपने वर्ग की टॉपर है, जिसे मैं घर पर भी काफी गाइड किया करता था। सुदीक्षा ने बताया कि उसे मेडिकल कीतैयारी करनी है और उसे पूरा उम्मीद है की वह 2025 में नीट में सफल होगी। उसे मैट्रिक में 83 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। सुदीक्षा को एसडीएम अपने कक्ष में बुलाकर सम्मानित किया तथा जीवन में इसी तरह की सफलता पाने की शुभकामनाएं दी।

You may have missed