बीजेपी के पूर्व विधायक पर एक महिला ने दर्ज कराई प्राथमिकी
दिवाकर तिवारी ।
जबरन मकान तोड़ने व बद्तमीजी का लगाया आरोप ।
सासाराम। भाजपा के डेहरी से पूर्व विधायक रहे इंजीनियर सत्यनारायण यादव पर जिले के इंद्रपुरी थाने में एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीडित महिला की शिकायत पर पूर्व विधायक समेत तीन नामजद व 25 अज्ञात लोगो पर पुलिस ने केश दर्ज किया है तथा घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक इंद्रपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरनगंज निवासी भागमती देवी ने पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने कहा है कि पूर्व विधायक एवं उनके गुर्गों ने घर में रखें गहने, रुपए लूटकर जेसीबी से मकान को तोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित महिला भागमती देवी के अनुसार कमरनगंज मौजा कटार में खाता संख्या 94 में 1.75 डिसमिल जमीन है। जिसमें खपरैल का मकान बनाकर वह वर्षों से अपने बाल बच्चों के साथ रहती चली आ रही है।
लेकिन सुबह 5 बजे अचानक पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव अपनी पत्नी, पुत्र और करीब 50 की संख्या में गुर्गों के साथ आए तथा सभी को जबरन घर से बाहर निकाल कर जेसीबी मशीन से घर को तोड़ दिया। वहीं घर में रखें तकरीबन तीन लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और नगद 35 हजार रुपए भी लेकर चले गए और जाते-जाते बाल बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है। महिला का आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सभी को बंधक बना कर रखा गया तथा महिला की बहू ने भी पूर्व विधायक पर बदतमीजी, गाली गलौज तथा मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि पूर्व विधायक उसे पैतृक जमीन से बेदखल करना चाहते थे। कई बार उन लोगों द्वारा पैसों का लालच भी दिया गया और जब बात नहीं बनी तो गुंडागर्दी पर उतर आए।
वहीं महिला के आरोपों पर पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव ने कहा कि महिला व उसके परिजनों द्वारा मारपीट का लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार है। जबकि इंद्रपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी की पुष्टि एएसपी शुभांक मिश्रा ने की है।