जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं को जागरूक रहने की आवश्यकता -संजय कुमार तिवारी
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर —‘जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बदलते राजनीतिक घटना क्रम एवं समीकरण के परिप्रेक्ष्य में एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं एवं शुभ चिंतकों को धैर्य रखते हुए संयमित रहने की सलाह दी है।जिला मीडिया प्रभारी संजय तिवारी ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व का अभी तक कोई फैसला सीट शेयरिंग और उम्मीदवारी को लेकर नही आया है।लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए घटक दलों की साझा प्रेस कांफ्रेंस सीट और उम्मीदवारी को लेकर भी अभी तक नहीं आया है।एनडीए घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व अभी सीट शेयरिंग के गुना भाग में लगे हुए है , जब सीट शेयरिंग हो जायेगी तभी घटक दल अपने अपने हिस्से की उम्मीदवार तय करेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि जब तक सब कुछ क्लीयर नही हो जाता , तब तक कार्यकर्ताओं को ख्याली पुलाव नही पकानी चाहिए और धैर्य एवं संयम रखकर शीर्ष नेतृत्व के फैसले का इंतजार करना चाहिए। मैं मानता हूं कि शिवहर भारतीय जनता पार्टी संगठन में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भाजपा परिवार का उम्मीदवार शिवहर लोकसभा से हो यह कटु सत्य है ऐसा नहीं होने पर भाजपा शिवहर संगठन बगावत कर सकता है क्योंकि एक छोटा सा जिला और संगठन के लिहाज से अप्रत्याशित दिन रात मेहनत करके संगठन को ऊंचाई पर ले जाया गया है यदि ऐसा नहीं होता है तो भारतीय जनता पार्टी शिवहर संगठन सामूहिक रूप से कुछ अलग कदम उठाएगी हमारे जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को एवं जिला पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने की सलाह दी है क्योंकि तीन बार से शिवहर के लोकप्रिय सांसद रामा देवी ने ऐतिहासिक विकास कर शिवहर के मान सम्मान को बढ़ाया है और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें प्रत्याशी बनाना केंद्रीय नेतृत्व का परम कर्तव्य बनता है
मीडिया प्रभारी ने कहा की बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर इस बार जीतकर पिछले लोकसभा का एक सीट हारने का भी मलाल पूरा कर लेंगे। वैसी स्थिति में शिवहर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाए यही केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह है
आगे संजय तिवारी ने कहा है आधुनिक राजनीति के चाणक्य अमित शाह जी एवं नरेंद्र मोदी का अगला 10 वर्षों तक कोई काट ही नही है और इस बार भी पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बन जाएंगी इस परिपेक्ष में केंद्रीय नेतृत्व कोई भी गलत कदम नहीं उठाएगी जिससे एनडीए को नुकसान हो हम लोग आस्वस्थ है कि शिवहर लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी को ही उतर जाएगा जिससे एनडीए का लक्ष्य पूरा हो जाए !