नगर पंचायत में पिछले वर्ष की तुलना में 71% अधिक रुपयों का बजट पास,कहीं खुशी-कहीं गम
संतोष कुमार ।
नगर पंचायत के समुचित विकास को लेकर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 57.64 करोड़ रुपये का बजट मुख्य पार्षद मानती देवी द्वारा पेश किया गया।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी राजेश एवं उपमुख्य पार्षद फिरोजा खातून के अलावे सभी 14 वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद रहे।कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि बजट को लेकर मुख्य पार्षद,उपमुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों की एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें वित्तिय वर्ष 2024-25 के लिए 57.64 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पास हुआ है।
उन्होंने कहा कि बजट में मकानों से लिये जा रहे होल्डिंग कर से 25 लाख रुपये,निबंधन विभाग से 5 करोड़ रुपये,प्रोफेशनल कर से 20 लाख रुपये,नगर पंचायत के सम्पत्ति से 10 लाख रुपये आदि आय के मुख्य स्त्रोत हैं।वहीं जल जीवन हरियाली योजना,स्वच्छ भारत मिशन,शौचालय निर्माण,सबके लिए आवास योजना,संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए फागिंग एंटी लारवा कीटनाशक का छिड़काव,सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल कार्यक्रम,कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम,स्वच्छ शहर के विशेष अभियान,छठ,दिवाली व ईद आदि पर साफ-सफाई आदि पर 6 करोड़ 51 लख रुपए का खर्च का प्रावधान किया गया है।साथ ही कहा कि नगर पंचायत कार्यालय के भवन के लिए 11 करोड़ रुपये,रोड,ब्रिज एवं पुलिया निर्माण के लिए 6.21 करोड़ रुपये,नाली जल प्रणाली के लिए 4.25 करोड़ रुपये,शहर में साफ-सफाई हेतु आधुनिक संयंत्र और मशीनरी के लिए 4.65 करोड़ रुपये एवं कार्यालय व अन्य उपकरण के लिए 80.75 लाख रुपये का प्रावधान शामिल है।
बजट से नगर पंचायत वासियों के चेहरों पर उदासी के भाव
पिछले वर्ष 2023-24 में नगर पंचायत के सौंदर्यीकरण के लिए 33.76 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ था।इस बार नगर पंचायत के बेहतर विकास को लेकर पिछले वर्ष की तुलना में 71% अधिक बजट पास हुआ है।उसके बावजूद में नगर पंचायत में विकास की रफ्तार धीमी है।पिछले वित्तिय वर्ष 2023-24 के लिए 33.76 करोड़ रुपये नगर पंचायत में विकास कार्यों पर खर्च किया जाना था।जिसमें शहरी गरीबों के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये उपबंध,सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 6.40 करोड़ रुपये,सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए 50 लाख रुपये,सबके लिए शहरी आवास योजना के लिए 4 करोड़ रूपये,शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन हेतु 2 करोड़ रुपये,शवदाह गृह सहित मोक्षधाम निर्माण हेतु 50 लाख रुपये,वृद्धजनों हेतु आश्रय स्थल के लिए 50 लाख रुपये,नगर सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये,पार्क निर्माण के लिए 10 लाख रुपये एवं सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये आवंटन किया जाना सुनिश्चित किया गया था।किन्तु नगर पंचायत वासियों के आशा के अनुरूप पिछले बजट में कथित योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो पाया।जिससे नगर पंचायत वासियों के चेहरों पर उदासी छाई हुई है।वहीं बजट में हुई बढोत्तरी से जनप्रतिनिधियों के चेहरों पर खुशी के भाव हैं।इस मौके पर उपमुख्य पार्षद फिरोजा खातून,वार्ड पार्षदों में कमला देवी,संतोष कुमार वर्मा,जिरिया देवी,मुकेश कुमार,विजय रविदास,सुशीला देवी,निर्मला देवी,कांति देवी,पूजा कुमारी, रेखा कुमारी खुशनुमा प्रवीण,मेवालाल साव,धीरज कुमार आदि शामिल रहे।