सीएए कानून देश मे हुआ लागू, मानवता की एक बड़ी मिसाल: कुमार गौरव
धीरज ।
गया: देशभर में नागरिक संसोधन कानून को लागू कर एनडीए सरकार ने मानवता के प्रति अपनी संवेदनशीलता को दर्शाया है। इसके लिए एनडीए सरकार को बधाई देते हुए गया जिला युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा कहा कि सरकार ने मानवता के प्रति अपनी उदारता को दर्शाते हुए सीएए के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इसमें तीन देशों के गैर मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी। इस कानून के अंतर्गत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। इसके लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमे तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी। केंद्र द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद दिल्ली, उत्तर समेत कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद कानून के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। आगे श्री सिन्हा ने कहा हमारी सरकार जनहित को केंद्र में रखकर इस कानून को लागू करने का निर्णय लिया है। किसी भी कानून को लागू किये जाने से पहले कई तरह से विरोध जताया जाता है लेकिन इस कानून की प्रासंगिकता को समझे बगैर किसी भी प्रकार की टिपण्णी न्यायोचित नहीं होगी।