नटवरलाल बन लोगों को लगा रहे चुना,पीड़ितों ने थाने को दिया आवेदन
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र में एक युवक नटवरलाल बनकर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को चुना लगाने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ितों में दर्जनों सरकारी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिका,ग्राम पंचायतों के मुखिया,कई पीआरएस समेत अन्य वर्गों के लोग मौजूद हैं।जिनसे कभी बहला-फुसलाकर तो कभी डरा-धमकाकर पैसे ऐंठे जा रहे हैं।बताया जाता है कि रजौली के माहुरी टोला निवासी ऋषभ कुमार उर्फ रिसव बीते कई माह से झूठ-सच कहकर पैसों की हेराफेरी करने में जुटे हुए थे।किंतु दो वारदातों के बाद आमलोगों में बात स्पष्ट हो गई कि ये बस सीधे-साधे लोगों को अपना निशाना बनाकर पैसों की उगाही में जुटा हुआ है।
बाराटांड़ विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य को गलत बता, संवेदक पर पैसे लेने का बनाया दवाब
सवैयाटांड़ पंचायत के बाराटांड़ स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा था।रजौली के नटवरलाल ऋषभ कुमार अपने एक सहयोगी के साथ विद्यालय परिसर पहुंचकर काम करवा रहे संवेदक समेत विद्यालय के प्रधानध्यापक को कहता है कि निर्माण कार्य में आपलोग मुझे भी कुछ हिस्सा दीजिए।जब संवेदक ने पैसे देने से साफ-साफ मना कर दिया तो ऋषभ कुमार ने कई बार फोन करके पैसों का दवाब भी बनाने का प्रयास किया।जब बात नहीं बनी तो अपने सहयोगियों की मदद से विद्यालय में एक अज्ञात व्यक्ति को खड़ा कर निर्माण कार्य में गुणवत्ताविहीन सामग्री का उपयोग करके वीडियो यूट्यूब एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया।जिसके बाद संवेदक थाली थाना क्षेत्र के सुघड़ी के करहरी गांव निवासी हरिहर प्रसाद के पुत्र विजय कुमार ने थाने को आवेदन लिखकर सारी बातों से अवगत कराया।साथ ही कहा कि मेरे द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर की जाती है।जिसमें अबतक किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है।ऋषभ कुमार ने निर्माण स्थल पर जाकर मजदूरों को डरा-धमकाकर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न किया है एवं समाज में हमारी छवि को धूमिल किया है।संवेदक ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होने पर दस लाख की आर्थिक क्षति का भी दावा किया है।
पुलिस के नाम से भी वसूलता है पैसा
नटवरलाल द्वारा पहले तो पुलिस-प्रशासन से नजदीकियां बनाई जाती है।उसके बाद पदाधिकारियों के साथ सेल्फी-वीडियो आदि बनाने का सिलसिला शुरू होता है।इसके बाद नटवरलाल मौके के इंतजार में रहता है कि कब पुलिस या प्रशासन का शिंकजा किसी पर पड़े और उस शिकंजे से बचाव के नाम पर आमलोगों से पैसे ऐंठने का मौका मिले।ताजा मामला बीते सप्ताह का बताया जाता है।बजरंगबली चौक पर छतनी गांव निवासी राजो यादव का बेटा बाइक से जा रहा था।इसी क्रम में एक महिला को धक्का लग गया।डायल 112 की टीम ने बाइक को सड़क के साइड में लगाकर महिला एवं बाइक चालक को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।इसी बीच ऋषभ कुमार बाइक चालक के पिता से डायल 112 के चंगुल से बाइक छुड़वाने के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग करने लगा।जिसकी लिखित शिकायत थानाध्यक्ष से भी की गई।
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी :-
घटना की जानकारी अपर थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार को मिलते ही ऋषभ कुमार को थाना बुलाकर जोरदार फटकार भी लगाया गया एवं भविष्य में इस तरह के झूठ-सच नहीं करने की हिदायत भी दी गई थी।
वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि ऋषभ कुमार के विरुद्ध बाइक चालक के पिता राजो यादव एवं विद्यालय के संवेदक विजय कुमार द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।