माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया विभिन्न भवनों का उद्घाटन

मनोज कुमार ।
बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यटन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने आज गया का दौरा किए। गया पहुंच कर डॉक्टर कुमार ने कई कार्यक्रमों में भाग लिए और कई भवनों का उद्घाटन भी किए। उद्घाटन किए गए भवनों में वार्ड 15 के मुरारपुर विद्यालय का भवन जिसका निर्माण 14 लाख 99 हजार की लागत से एवं वार्ड 10 के नारायणी मंदिर के निकट 456000 की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, वार्ड नंबर 46 में एनएच 82 के बगल में शिव मंदिर के निकट 5 लाख 3000 रुपए की लागत से निर्मित पथ, गेवाल बीघा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के निकट निर्मित सामुदायिक भवन, एवं वार्ड 6 के शाहिद उच्च विद्यालय के 1499000 की लागत से निर्मित भवन मुख्य रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मंत्री डॉक्टर कुमार का उद्घाटन किए गए भवनों से बच्चों की पढ़ाई एवं गरीबों की सहायता के लिए धन्यवाद दिए।

डॉ संकेत नारायण के अध्यक्षता में हुई कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि डॉ कुमार ने उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहे कि अब बिहार में भी डबल इंजन की सरकार है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास में कई गुना की तेजी आप लोग देखेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने औरंगाबाद की रैली में करोड़ों की योजनाओं का घोसना किए हैं जिसका फायदा पूरे बिहार वासियों को मिलेगा। आयुष्मान भारत राशन कार्ड उज्ज्वला योजना मुद्रा योजना विश्वकर्म योजना आदि विभिन्न योजना ऑन के जरिए अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। आज की कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी देवानंद पासवान धनंजय धीरू सुरेंद्र यादव पप्पू कुमार मुकेश चंद्रवंशी रंजीत चंद्रवंशी पंकज लोहानी रॉकी चंद्रवंशी बबलू चंद्रवंशी रवि पासवान गोपाल पासवान शंभू यादव शिव नारायण चंद्रवंशी अशोक गुप्ता मनीष गुप्ता राजकुमार आदि प्रमुख रहे।

You may have missed