गया में बुद्धा हॉस्पिटल एवम रिसर्च इंस्टिट्यूट का भव्य उद्घाटन राज्यपाल ने किया
मनोज कुमार ।
राज्यपाल ने बताया कि वरदान बताते हुए कहा कि चिकित्सा जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है।
गया:बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने गया में बुद्धा हॉस्पिटल एवम रिसर्च इंस्टिट्यूट का किया उद्घाटन। यह उद्घाटन गया के द्वर्वे स्थित गया रफीगंज रोड़ स्थित एफसीआई गोदाम के समीप बुद्धा हॉस्पिटल एवम रिसर्च में इंस्टिट्यूट का भव्य उद्घाटन हुआ। ज्ञातव्य है कि गया के प्रतिष्टि शिक्षण समूह बीआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की एककाई है। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि को राजेंद्र विश्वनाथ अर्लकर को गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वाराशिलापट्ट के अनावरण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर गायत्री परिवार के द्वारामंगलाचरण का पाठ किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर विशिष्ट अतिथि सूबेदार सिंह क्षेत्र प्रमुख बिहार झारखंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, डॉ० सहजानंद प्रसाद सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन मेडिकल इंस्टिट्यूट, वैध शिवादित्य ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव आयुर्वेदिक परिषद, जीवन कुमार एमएलसी शामिल हुए। इस मौके पर राज्यपाल अपने उद्बोधन में इस हॉस्पिटल को गया एवम आस पास के क्षेत्रों के लिए एक वरदान बताते हुए कहा कि चिकित्सा जीवन कीमूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। क्षेत्र में इस आधुनिक यंत्रों से युक्त हॉस्पिटल के खुलने से विभिन्न प्रकार केरोगियों को परिशनियों से राहत मिलेगी।सकेगी । उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को यह सुझाव भी दिया कि अस्पताल दूर दराज गावों में जाकर भी कैम्पलगाए और स्वास्थ्य परीक्षण करे जिससे दुर्बल आय वर्ग के लोग, वरिष्ठ नागरिक जो अस्पताल भवन तक आ
सकने में अक्षम हैं वे भी लाभान्वित हो सकें ।
अस्पताल के प्रबंधक निर्देशक इं० अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कि आज बहुत हर्ष की बात है कि बुद्धा हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट का उद्घाटन माननीय राज्यपाल महोदय जी द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर विशिष्ट अतिथि सूबेदार सिंह क्षेत्र प्रमुख बिहार झारखंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, डॉ० सहजानंद प्रसाद सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन मेडिकल इंस्टिट्यूट, वैध शिवादित्य ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव आयुर्वेदिक परिषद, जीवन कुमार एमएलसी सहित गया शहर के गया शहर के गणमान्य लोग बुद्धिजीवी प्रतिष्ठित चिकित्सक उपस्थित हुए। आए हुए सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद देते हैं। अवगत कराते हैं कि हमारा बुद्धा हॉस्पिटल 100 बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। इसमें सभी लोगों का बेहतर इलाज होगा। हमारा प्राथमिकता होगी कि बेहतर से बेहतर इलाज मरीज को दे। हमारे पास भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा हैं और उनके नेतृत्व में सभी बीमारियों का सफल इलाज कराया जाएगा। अस्पताल में सुविधाओं की चर्चा करते हुए प्रबंधक बताया की अस्पताल में स्त्री एवम प्रसूति रोग, अस्थि रोग, बाल रोग, दंत रोग न्यूरोलॉजी, हृदय रोग जैसे समस्त गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू, एनआईसी के साथ अत्याधुनिक ओटी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, पैथोलॉजी, एवम फार्मेसी की
सुविधा सस्ते दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल अत्याधुनिक उपकरणों एवं ख्यातिलब्ध डॉक्टरों से
पूरी तरह लैस है।