ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन गया शाखा का द्वितीय अधिवेशन सह सेफ्टी सेमिनार का आयोजन

धीरज ।

गया। शहर के खरखुरा स्थित रेलवे समुदायिक भवन में रविवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन गया शाखा का द्वितीय अधिवेशन सह सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया है। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया है।इस मौके पर कॉमरेड डीके मिश्रा मंडल सचिव डीडीयू मंडल एवं कॉमरेड मुन्ना कुमार केंद्रीय संगठन सचिव की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसईआर ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव कॉमरेड एसपी सिंह ने कहा कि रेलवे रनिंग स्टाफ के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करें रनिंग स्टाफ को एसपीएडी में रिमूभल करना,नौ घंटे ड्यूटी से अधिक ड्यूटी लेना बंद करें।

वहीं मुख्य वक्ता ईसीआर ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के जोनल महासचिव कॉमरेड ए के राउत ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है इसके लिए हम लोग आंदोलन करने को तैयार हैं जब नेताओं को 5 वर्ष विधायक और सांसद रहने पर आजीवन पेंशन दिया जाता है तो 60 वर्ष एक देश की सेवा करते हैं जवानी से बुढ़ापे की स्थिति आती है तो पेंशन क्यों नहीं? रेलवे प्रशासन से अपील है कि उक्त मुद्दे का समाधान जल्द से जल्द करें। इस अधिवेशन में धनबाद मंडल, सोनपुर मंडल,दानापुर मंडल, समस्तीपुर मंडल के सैकड़ो रनिंग स्टाफ व परिवार सहित उपस्थित थे। अधिवेशन के कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को नई जिम्मेदारी दी गई है जितेंद्र कुमार को अध्यक्ष पन्नालाल को सचिव एवं एस के सरस्वती को कोषाध्यक्ष चुना गया है। इस कार्यक्रम में धनवान मंडल के सचिव पंकज कुमार दानापुर मंडल के सचिव सर्वेश कुमार डीडीयू मंडल के सचिव डीके मिश्रा केंद्रीय महासचिव दिन मुन्ना कुमार आरके रोशन धर्मेंद्र कुमार निशांत वर्मा अरविंद कुमार दी शरण नागेंद्र कुमार के दिवाकर सहित लोग मौजूद थे

You may have missed