अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। अन्तर्राष्ट्रय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण নई दिल्ली के आदेशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के निर्देशानुसार विधिक जागरुकता एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय सेमरा, सासाराम में किया गया। जिसमें महिलाओं से संबंधित कानूनी अधिकार के बारे में विस्तार से बताया गया एवं बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया।
खेल कूद, शिक्षा, कला, विधिक सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ठ योगदान देने वाली बालिका एवं महिलाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास द्वारा सम्मानित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रोहतास सासाराम द्वारा महिला पीएलभी सुजाता कुमारी एवं हेमा कुमारी को भी उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास सचिन कुमार मिश्रा, प्रथम मुंसिफ दामोदर कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह, पैनल अधिवक्ता श्रीमती प्रतिभा पत्लवी, प्रधानाध्यापिका निहारिका कुमारी, शिक्षिका अर्पिता कुमारी, संचालक राकेश कुमार सिंह, रवि कुमार सिह, महिलाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।