हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा शिवालय, महाशिवरात्रि पर जगह-जगह निकाली गई शोभायात्रा

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले के सभी शिवालयों में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व श्रद्धा, भक्ति और हर्षोेल्लास के साथ मनाया गया। सभी शिवालयों में सुबह से हीं श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही तथा पूरे दिन दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु आते रहे। इस दौरान सभी छोटे बड़े शिवालय हर हर महादेव व बम बम भोले के नारों से गूंज उठा। सुबह से हीं शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई तथा शाम तक श्रद्धालु अपने आराध्य की पूजा-अर्चना में जुटे रहे। मंदिरों के बाहर भांग-धतूरे व बेलपत्रों की दुकानें सुबह से हीं सज गई थीं तथा कई शिव मंदिरों में लोगों को रुद्राभिषेक करते हुए भी देखा गया। बता दें कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु बेलपत्र, भांग-धतूरा और कनेर के फूलों से भगवान शिव की उपासना करते हैं।

जिसमें यज्ञोपवीत दही, दूध, शहद व नारियल भगवान शिव को अर्पण करने का विधान है। भगवान शिव को जलाभिषेक करने से भगवान की कृपा पूर्ण रूप से प्राप्त होती है। भगवान शिव की पूजा में पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, आम्र मंजरी, तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन एवं शिव व मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री की आवश्यकता होती है। जिसके साथ भक्त पूजा अर्चना करते हुए मनवांछित फल की प्राप्ति की कामना करते हैं। गौरतलब हो कि सुबह से हीं जिले के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। साथ हीं महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी भी नियुक्त किए गए थे तथा एंबुलेंस, डायल 112, अग्निशमन वाहन, मेडिकल टीम आदि को अलर्ट पर रखा गया था।

शिव बारात देख आनंदित हुए भक्त

जिला मुख्यालय सासाराम में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की भव्य एवं आकर्षक शोभायात्रा भी निकाली गई। शहर के शिव घाट मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा प्रभाकर रोड, कचहरी मोड़, पोस्ट ऑफिस चौराहा, धर्मशाला रोड, बौलिया मोड़ होते हुए वापस शिवघाट मंदिर पहुंची। जहां जगह जगह लोगों ने शिव बारात का फूल माला से स्वागत किया तथा बैंड बाजा और सुंदर झांकियों की प्रस्तुति से श्रद्धालु आनंदित हो उठे। बारात में हाथी, घोड़े के साथ एक से एक बढ़कर कलाकृति और झांकी प्रस्तुत की गई। शिव बारात में हर उम्र के लोग शामिल थे तथा भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से शिव बारात के लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। जिससे शोभायात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो।

You may have missed