योग और कराटे से मन और तन दोनों स्वस्थ होता है-पवन किशोर

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।शहर के वार्ड नंबर 20 स्थित रमना मोहल्ला में रविवार को मेधा कराटे अकादमी का शुभारंभ युवा नेता व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पवन किशोर वार्ड पार्षद पुष्पा कमारी, अनीता देवी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि पवन किशोर ने कहा कि लड़कियों द्वारा इस प्रकार का साहसिक कार्य प्रशंसनीय और सराहनीय है।इस स्कूल का पहली शिष्या हमारी बेटी होगी । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य को बढ़ावा देने के लिए नगर में आगामी 1 वर्षों में मैदान की उपलब्धता कराई जाएगी। प्रशिक्षकों द्वारा बिना हथियार के लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण एवं अनुशासनिक गुण से परिपूर्ण करने के लिए मेघा कुमारी को शुभ कामनाएं दिया।
किशोर ने बताया कि योग और कराटे से मन और तन दोनों स्वस्थ रहता है।


कहा जाता है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग निवास करता है।इसलिए बालिकाओं को आत्म सुरक्षा और आत्मनिर्भर बनाने में यह अकादमी मिल का पत्थर साबित होगा।कलाकार इमरान अली ने प्रशिक्षक का उत्साहवर्धन करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रशिक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि कराटे की जानकारी लड़कियों के लिए आवश्यक है। लड़कियां बिना हथियार के सुरक्षा और परिवार का सहारा बनेंगी।इस मौके पर प्रशिक्षक मेधा कुमारी ने प्रशिक्षण के कुछ करतब दिखाई।वार्ड पार्षद पुष्पा कुमारी एवं अनिता कुमारी ने साहसिक कार्य के लिए मेधा एवं उसके पिता नागेंद्र कुमार व परिवार को बधाई दिया।कुमारी ने कहा कि यह अलग प्रकार का स्कूल है जहां सामाजिक चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है।लेकिन हर बाधा को दूर करते हुए आगे बढ़ना है। समारोह का संचालन संजय कुमार ने किया।उक्त कार्यक्रम के दौरान कई लोग उपस्थित रहे।

You may have missed