लोकतंत्र बचाओ- संविधान बचाओ जन विश्वास महा रैली में गया से हज़ारों कॉंग्रेस जन शामिल हुए

मनोज कुमार ।
पटना के गांधी मैदान में आयोजित ज़न विश्वास महा रैली में शामिल होने कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता विभिन्न ट्रेनों, छोटी- बड़ी गाडियों से गया जिला के कोने -कोने से हज़ारों, हजार की संख्या मे रवाना हुए । गया रेल्वे स्टेशन पर कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपने, अपने हाथों में पार्टी का झंडा, तख्तियां लेकर इंडिया गठबंधन जिंदाबाद, कॉंग्रेस, रा ज द,सी पी आई, सी पी आई ए म, माले जिंदाबाद , राहुल, मल्लिका अर्जुन, लालू, तेजस्वी, दीपांकर, डी राजा, सीताराम येचुरी जिंदाबाद के नारों को बुलंद किया।

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि गया जिला कॉंग्रेस कमिटी अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, मगध प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, अमरजीत कुमार, प्रदीपशर्मा, नवाब अली, श्रवण पासवान, संजयरंजन, रंजीतकुमारसिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, शिव कुमार चौरसिया, जितेंद्र यादव सुनील कुमार राम, बबलू कुमार विश्वकर्मा पुत्र, मोहम्मद समद, राहुल चंद्र वंशी, सकल देव यादव, आदि ने गया जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए कॉंग्रेस + रा ज द + सी पी आई + सी पी आई ए म + माले के नेता कार्यकर्ता समर्थक के साथ गया जंक्शन से विभिन्न ट्रेनों से रवाना हुए।

नेताओं ने कहा कि ज़न विश्वास महा रैली आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मिल का पत्थर साबित होगा, आज देश में बढ़ती हुई महँगाई, बेरोजगारी , भ्रष्टाचार से आमजन त्राहि , त्राहि कर रहें है। देश में पहली बार चुनाव में देश की देवतुल्य जनमानस मुद्दा बना कर किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान विरोधी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराएंगे।
गया से कॉंग्रेस, रा ज द ,सी पी आई, सी पी आई ए म, माले गठबंधन के हज़ारों, हजार लोग ज़न विश्वास महा रैली में शामिल होकर आई ए न डी आई ए गठबंधन के मल्लिका अर्जुन खड़ गे, राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, दीपांकर भट्टाचार्या, डी राजा, सीताराम येचुरी, डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, जगता नंद सिंह आदि के ओजस्वी भाषण सुनने एवं इनके दिशानिर्देश को संपूर्ण देश, राज्य के जन , ज़न मे पहुंचाने का काम करेंगे ।

You may have missed