सुपर स्पेशियलिटी यूनिक हॉस्पिटल का जिला जज ने किया उद्घाटन, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए सिविल सर्जन

DIWAKAR TIWARY.

आईसीयू वार्ड सहित सभी उच्च तकनीकों से यूनिक हॉस्पिटल लैस, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध.

सासाराम। शहर के हर्ट कहे जाने वाले गौरक्षणी मोहल्ले में बुधवार को एक सुपर स्पेशियलिटी यूनिक हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया तथा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलन भी किया गया। इस दौरान आगत अतिथियों का अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। जिसके बाद जिला जज अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं सीएस डॉक्टर केएन तिवारी ने बारी-बारी से अस्पताल के सभी वार्डो का बारीकी से निरीक्षण किया। गौरक्षणी मोहल्ले में विभिन्न चिकित्सीय सुविधाओं से लैस इस तरह का यह पहला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया है।

जो सभी प्रकार के उपचारों के लिए उच्च तकनीकों से लैस है। यूनिक हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर की भी सुविधा उपलब्ध होगी तथा मरीजों को 24 घंटे एक्सपर्ट चिकित्सकों की देखरेख में सेवाएं प्रदान की जाएगी। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यूनिक हॉस्पिटल के प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि यूनिक हॉस्पिटल में पैथोलॉजी, एक्स-रे, मेडिकल स्टोर, अल्ट्रासाउंड सहित सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधा 24 घंटे मरीज को उपलब्ध कराई जाएगी तथा किसी प्रकार के आपातकाल की स्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि यूनिक हॉस्पिटल के आरा सासाराम मुख्य पथ पर अवस्थित होने के कारण यह मरीजों की पहुंच के लिए काफी सुगम होगा। जहां मरीज के लिए ओपीडी सेवा के साथ-साथ आईसीयू वार्ड की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लगभग 20 बेड की क्षमता वाला आईसीयू वार्ड पूरी तरह वातानुकूलित है तथा सभी आधुनिक उच्च तकनीकों से लैस रखा गया है। इसके अलावा अस्पताल में डॉक्टरों के बैठने के लिए तीन अलग-अलग चैंबर बनाए गए हैं तथा पैथोलॉजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, मेडिकल स्टोर आदि के लिए भी अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर प्रिय रंजन कुमार, डॉक्टर बीडी मिश्रा, डॉक्टर शालिनी मिश्रा, सुमन कुमार, डॉ अजय, शकुंतलम बीएड कॉलेज के अनिल सिंह, बंटी सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, रवि सिंह, पवन कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, विजय सिंह, चंदन सिंह, क्षितिज सिंह, अविनाश सिंह, नीरज सिंह, शशि रंजन पांडे सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।