मिशन परिवार विकास पखवाड़े के तहत 11 महिलाओं का किया गया सफल बंध्याकरण एवं एक पुरुष नसबंदी

संतोष कुमार,

रजौली-मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को नवादा से आये सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद द्वारा 11 महिलाओं का सफल बंध्याकरण एवं एक पुरुष नसबंदी किया गया।अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि मिशन परिवार विकास पखवाड़े को लेकर वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार शुक्रवार को सर्जन के सहयोग से आसपास के क्षेत्रों के महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया।उन्होंने कहा कि इस दौरान आसपास के गांवों से आई कुल 11 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया।साथ ही एक पुरुष का नसबंदी भी किया गया।उन्होंने कहा कि बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं एवं नसबंदी कराने वाले पुरुष को सरकार के तरफ से प्रोत्साहन राशि के अलावे जरूरी दवाइयां आदि भी दी गई है।साथ ही कहा कि सभी मरीजों को 24 घण्टे चिकित्सकीय निरीक्षण में रखने के बाद घर भेज दिया जाएगा।वहीं बंध्याकरण कराने आई महिलाओं के परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा दवाई के साथ-साथ रहने की अच्छी व्यवस्था की गई है।इस मौके पर डॉ अनुज कुमार,परिवार नियोजन परामर्शदाता राकेश कुमार,जीएनएम अनिल कुमार,पुष्पलता सिन्हा,अर्चना कुमारी के अलावे दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।