पुलवामा शहीदों की 5वीं बरसी पर देश की आंखे हुई नम – डॉ. मनीष
चंद्रमोहन चौधरी.
पुलवामा शहीदों के 5वीं बरसी पर बुधवार को पुनः एक बार देश की आखें नम हो गई। ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में 14 फरवरी सत्र 2019 को हुए आतंकी हमले को पांच साल पूरे हो गए हैं। जिस हमले में जैश-ए मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 350 किलो विस्फोटक से भरी एसयूवी बस से भिड़ा दी थी। जिस हमला में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिस आतंकी हमले हादसे की कहानी सुनकर आज भी देशवासियों की रूह कांप जाती है। इस क्षण को भावुक होकर याद करते हुए भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने शहीद जवानों को दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
साथ ही बताया कि 14 फरवरी भारत के इतिहास में काला दिवस के समान है। जिस दिन आतंकवादियों ने कायराना हरकत से हमारे देश चालीस जवानों को मौत के आगोश में सुला दिया था। जिस दिन हर भारतीयों की आंखे नम हो गई थीं। लेकिन इसका बदला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया था। इस हमले को पुलवामा अटैक के नाम से भी जाना जाता है। जो शहीद वीरों की कुर्बानी देश कभी नही भुलेगा।