मानपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को न केवल सुंदर बनाया गया है बल्कि चिकित्सा सेवा में भी सुधार हो रहे है

MANOJ KUMAR.

गया, 4मानपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को न केवल सुंदर बनाया गया है बल्कि चिकित्सा सेवा में भी सुधार हो रहे है, । जिसका लाभ गरीब परिवार को भरपूर मिलेगा। ऑपरेशन से प्रसव होने की स्थिति में गरीब परिवार के लिए खर्च उठाना मुश्किल हो जाता था। इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा फीता काट कर नए निरतमित आधुनिक उपकरणों से लैस ऑपरेशन थियेटर का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा की एमबीबीएस चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण देकर सिजेरियन प्रसव के लिए तैयार किया गया है।

उदाहरण के तौर पर बताया गया कि यदि किसी गर्भवती महिला को किसी कारण पहला बच्चा सिजेरियन से होता है उसके पश्चात उन्हें दूसरा बच्चा हर हाल में सिजेरियन ही करवाना पड़ता है। इस स्थिति में मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए ऑपरेशन थिएटर में इस प्रकार के क्रिटिकल मामलों को हैंडल किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यदि किसी गर्भवती महिला के प्रसव में नवजात शिशु को कोई समस्या या कठिनाई अथवा बच्चा घुमा हुआ है तो उस स्थिति में यहां इस ऑपरेशन थिएटर में उनका इलाज किया जाएगा। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर के तुरंत सटे 10 बेड का सभी उपकरणों से लैस वार्ड भी बनाया गया है जहां मरीजो को पूरी निशुल्क सेवा दी जाएगी। सिजेरियन के लिए प्रयोग में आने वाले ब्लड का भी समुचित व्यवस्था है ।सभी प्रकार की दवाओ का भी व्यवस्था रखी गई है ताकि किसी प्रकार की कोई भी छोटी से छोटी समस्या नहीं हो सके।
सिविल सर्जन ने बताया कि सिजेरियन शुरू होने से स्थानीय लोगो में खुशी का माहौल है।मौके पर डीपीएम निलेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक शाह उमेर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

You may have missed