मगध महोत्सव पुस्तक मेला सह संस्कृति उत्सव मेला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

विश्वनाथ आनंद .
गया (बिहार)- मगध महोत्सव पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक उत्सव में सेवा दे रहे स्वयंसेवक और विगत दो महीने से इंटर्नशिप कर रहे विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.यह सम्मान कार्यक्रम चाणक्य इंस्टीट्यूट एपी कॉलोनी में आयोजित हुआ जिस में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक आनंद कुमार, न्यासी सुश्री निशा लाज, डॉ० अमित कुमार, रुद्र आनंद, प्राध्यापक सुजीत कुमार पाठक, आदि सहित संस्था सचिव विवेक कुमार उपस्थित थे.सम्मान समारोह मैं इंटर्नशिप कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह अवसर हम लोगों के एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज के माध्यम से सर्वांगीण रूप से बेहतर बनाने वाला था ,जिस दौरान हम लोगों ने व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया.विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से शहर के युवाओं को नूतन अनुभव प्राप्त कर अपनी योग्यता और क्षमता की अभिवृद्धि करने का अवसर भी मिलता है.

इंटर्नशिप कर रहे सभी विद्यार्थियों को आगत अतिथियों द्वारा इंटर्नशिप लेटर, प्रमाण पत्र, शील्ड, मेडल और उपहार, आदि देकर सम्मानित किया गया.सम्मानित होने वाले इंटर्न में सन्नी कुमार, सुजल कुमार, सत्यम कुमार, रानी कुमारी, श्रेया कुमारी, राजकुमार, निखिल, अनुराधा,मंगलम ,कुमारी आकांक्षा, शशि कुमार, रिचा सिंह, साक्षी, सुशील, नैंसी, राजश्री गुप्ता, विपिन साव, नीतू कुमारी, कशिश , दिव्या अंकित,शालू कुमारी और राहुल कुमार तथा अविनाश आचार्य प्रमुख थे.अपनी उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री आनंद कुमार ने विद्यार्थियों को करियर ग्रोथ के लिए जीवन में “फाइव सी” के कॉन्सेप्ट पर कार्य करते हुए सकारात्मक रहने के टिप्स भी दिए.डॉ अमित कुमार ने मैनेजमेंट के थ्योरी को जीवन में प्रैक्टिकल के रूप में उतार कर किस तरह अपना और समाज के सभी सदस्यों का जीवन सुखमय किया जा सकता है इस विषय पर युवाओं को सुझाव दिया. सुश्री निशा लाज और रुद्र आनंद सर ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना उद्बोधन दिया.
अन्य अतिथियों ने भी इंटर्नशिप कर रहे सभी विद्यार्थियों के उत्साहपूर्वक किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.इस अवसर पर मगध महोत्सव आयोजन समिति द्वारा भी सभी इंटर्न एवं स्वयंसेवकों के द्वारा किए गए कार्यों के प्रति उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उत्तरोत्तर जीवन में सफलता की कामना की है. कार्यक्रम में संयोजन का कार्य गौरव कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संस्था सचिव श्री विवेक कुमार ने किया.