बाबरी रूपी कलंक मिटाने वाले कार सेवकों का अनुमंडलीय स्तर पर कोच में प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
विश्वनाथआनंद.
टिकारी( बिहार)- श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति गया जी के तत्वाधान में रविवार को कोच नहर द संस्कार वैली विद्यालय में बाबरी रूपी कलंक मिटाने वाले कार सेवकों का प्रशस्ति प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र एवं पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. इस संबंध में टिकारी कार सेवक शशि प्रियदर्शी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि विगत 6 दिसंबर 1992 को बाबरी रूपी मस्जिद मामले को लेकर कार सेवक के रूप में टिकारी से सेवकों की टोली पहुंची थी. उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा हो चुका है. इसी खुशी में कार सेवकों का सम्मान किया गया.
उन्होंने आगे कहा कि लगभग 150 कार सेवकों का सम्मानित किया गया. उन्होंने आगे कहा कि कार सेवकों के अलावे सामाजिक कार्यकर्ताओं , बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, तथा राजनीतिज्ञ से जुड़े लोगों एवं पत्रकार बंधुओ को भी सम्मानित किया गया. बताते चलें कि कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिहार प्रदेश बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र त्यागी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण सिंह, प्रखंड प्रमुख कोच मनी देवी, तथा कार्यक्रम का संचालनकर्ता संजय कुमार उर्फ बबलू जी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.