प्रधानमंत्री अपने नाकामियों का ठीकरा नेहरू, गांधी परिवार के माथे फोड़ देशवासियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं _ कॉंग्रेस
DHIRAJ.
गया ।राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पी ए म मोदी के जवाब पर उन्होंने वहीं पुराना राग अलापने का काम किया जो वे विगत दस साल से दोहराते आ रहे हैं, इससे प्रमाणित होता है कि या तो वे थक गए हैं या कुछ हो गया है ।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, सुनील कुमार राम, कृष्णा कानू, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, राहुल चंद्र वंशी, सकल देव यादव, आदि ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की देहांत के 60 साल हो गये फिर भी उनके ही गीत गा रहे हैं। नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री इतने अहंकारी हो गए हैं कि उन्हें 2014 के पहले का भारत नजर ही नहीं आता जबकि कॉंग्रेस के कारण ही देश के युवा को 18 साल में वोट देने का अधिकार मिला, आई आई टी बने, आई आई ए म बने, एम्स बना, सभी पब्लिक सेक्टरों का निर्माण आदि सभी विकास के काम हुआ है।
नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जब अपने को सबसे बड़े ओ बी सी बताते हैं, तो दुसरी ओर जातीय जनगणना कराने से पिछे भाग रहे हैं नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लोकसभा में दिए गए अंतिम भाषण में कुछ नया बोलना चाहिए था, जिसकी उम्मीद सांसदों को था, परंतु वहीं घिसी पिटी पुरानी बातों को ही दोहराने का काम किया है।नेताओं ने कहा कि नेहरू के मृत्यु के बाद ही इंदिरा गांधी राजनीतिक में आई, उसी प्रकार इंदिरा गांधी जी की मौत के बाद राजीव गांधी राजनीतिक में आए थे, सोनिया गांधी तो त्याग की मिशाल बन कर अपने एवं राहुल गांधी जी के सांसद रहते इन्होंने डॉ मनमोहन सिंह को दो टर्म यानी 10 वर्षो तक प्रधानमंत्री रखने का काम किया है।नेताओं ने कहा कि देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, ईमानदार, जनप्रिय नेता, आमजन की आवाज राहुल गांधी देश में चल रहे अन्याय की आँधी के खिलाफ भारत जोड़ों न्याय यात्रा, न्याय का हक मिलने तक के नारों को बुलंद करते हुए विगत 24 दिनों से पांच न्याय जिसमें युवा न्याय, भागीदारी न्याय, किसान न्याय, महिला न्याय, श्रमिक न्याय शामिल हैं जिसे पूरा कराने हेतु संकल्पित है।