विजय शेखर शर्मा पर मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप की सी बी आई, ई डी जांच करे _ कॉंग्रेस

MANOJ KUMAR.
विगत कुछ दिनों पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पे टी ए म पेमेंट बैंक पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया है। रिजर्व बैंक ने पे टी ए म पेमेंट बैंक पर 29 फरवरी 2024 के बाद काम करने पर रोक लगा दिया है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, श्रवण पासवान, बबलू राम, शिव कुमार चौरसिया, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, आदि ने कहा कि पे टी ए म पेमेंट बैंक में सन 2017 से अनियमितता हो रही है, तथा आर बी आई ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाने के बाद भी सी बी आई इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के बेहद करीबी विजय शेखर शर्मा ने लाइसेंस मिलते ही घपले शुरू कर दिए, जिसके लिए आई बी आई ने इन्हें बार, बार दण्डित किया। इतना होने के बाद भी प्रधानमंत्री इसका प्रचार- प्रसार करते रहे।नेताओं ने कहा कि ई डी ने पे टी ए म पेमेंट बैंक पर आर बी आई के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के बाद भी अभी कोई कारवाई क्यों नहीं किया?नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में ई डी, सी बी आई, पालतू तोता बन कर केवल सरकार के दिशा निर्देशों पर विपक्ष सहित सरकार के खिलाफ बोलने वालों के यहां ही केवल छापेमारी और मुकदमा कर रही है ना कि सत्ता पक्ष और सत्ता पोषित लोगों के यहां।नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी मोदी सरकार के भ्रष्टाचार एवं घोटालों के विरोध लगातार आंदोलन चलाएगी।

You may have missed