सक्षमता परीक्षा से चिंतित नियोजित शिक्षकों ने की बैठक
संतोष कुमार.
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय कुंडलापर में रविवार को नियोजित शिक्षकों की एक बैठक की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के बिहार शिक्षक विशेष नियमावली 2023 के तहत सक्षमता परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन एवं परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों का दूसरे जिले में स्थानांतरण पर विशेष चर्चा था।प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार ने 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को एक साधारण परीक्षा लेकर राज्यकर्मी का दर्जा देने की बात कही थी।जबकि सक्षमता परीक्षा साधारण न होकर असाधारण प्रतीत हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा बीपीएससी की तर्ज पर ऑफलाइन न होकर ऑनलाइन है।कई वर्षों से शिक्षण कार्य में जुटे नियोजित शिक्षकों को राज्य सरकार द्वारा साधारण परीक्षा के नाम पर असाधारण परीक्षा बनाकर परोसा जा रहा है।ऐसे असाधारण परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने से शिक्षकों के मान-सम्मान पर आघात करने की योजना से सभी नियोजित शिक्षक चिंतित हैं।साथ ही 10 से 20 वर्ष से सेवा देने वाले शिक्षकों को अन्य जिला भेजना कतई उचित नहीं है,क्योंकि नियोजित शिक्षक- शिक्षिका जो अपने माता-पिता एवं सास-ससुर की सेवा कर अपना मातृ एवं पितृ ऋण को थोड़ा बहुत उतारने में लगे हुए हैं। वैसे शिक्षक-शिक्षिकाओं का अन्य जिला जाना मौत के समान महसूस हो रहा है।नियोजित शिक्षकों की मांग है कि हम सभी शिक्षकगण परीक्षा ऑफलाइन और साथ ही ऐच्छिक स्थानांतरण अगर आवश्यक हो तो अपने जिले में ही स्थानांतरण करना है।इस बैठक में शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष चंदन कुमार,राकेश सिंह,संजय कुमार,मिथिलेश कुमार,राजीव कुमार,जितेंद्र पासवान,महफूज आलम,रतन पासवान आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।