अनजबित सिंह महाविद्यालय ने किया नैक एक्रीडिशन के लिए आईआईक्यूए अपलोड

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के एकमात्र अंगीभूत इकाई अनजबित महाविद्यालय ने नैक एक्रीडिशन के दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए आईआईक्यूए नैक के पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। आईआईक्यूए अपलोड करने के कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि विश्विद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सी.एस चौधरी ने एस.एस.आर के संबंध में मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ एस.एस.भाष्करम ने प्रति कुलपति के सुझाव को दृढ़ता से लागू करने का निर्देश डॉ अखलाख अहमद को दिया उन्होंने अपने संबोधन में प्रति कुलपति के प्रति विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए महाविद्यालय के सभी कर्मियों की प्रशंसा की। आगे भी इसी जज्बे के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने किया। आईक्यूएसी समन्वयक डॉ अखलाख अहमद ने उक्त अवसर पर नैक एक्रीडिशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया अर्थात आईआईक्यूए अपलोड से लेकर पीयर टीम के भ्रमण तक की गतिविधि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भविष्य में आने वाली चुनौतियों के सम्बन्ध में बताया। उन्होंने प्राचार्य के मार्गदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कहा कि इनके निर्देशन में महाविद्यालय चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है तथा नैक कि दिशा में एक्रीडिशन हेतु कृत संकल्पित है। उल्लेखनीय है कि यूजीसी ने हाल ही में यह स्पष्ट किया है कि महाविद्यालयों को किसी भी तरह के अनुदान प्राप्त करने हेतु नैक एक्रीडिशन आवश्यक है। यूरोप के अधिकांश देशों में वैसे भारतीय छात्र जिनकी डिग्री नैक एक्रीडेटेड संस्थान होने पर उन्हें एक परीक्षा कम देनी पड़ती है। स्पष्ट है नैक एक्रीडिशन की महता राष्ट्रीय ही नहीं वरन् अन्तर्राष्ट्रीय है। कार्यक्रम के अंत में भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त अवसर पर डॉ.संतोष कुमार सिंह, डॉ .संतोष कुमार, अनिल कुमार, डॉ कन्हैया सिंह, श्री विशाल कुमार , डॉ सुफिया परवीन, श्री चंद्रशेखर कुमार, डॉ मो.परवेज़ अहमद, फज़ल अहमद, अतिथि शिक्षक सुकेश्वर सिंह, डॉ.अशोक कुमार सिंह, डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ अमजद अली, डॉ शशि भूषण सिंह, डॉ विजय गौर, मुनमुन चौधरी, डॉ सरिता कुमारी, गजाला शाहीना, डॉ. प्रिय कुमारी आदि शैक्षणिक कर्मी के अतिरिक्त प्रशाखा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार सिंह, अक्षय प्यारे, अरविन्द कुमार, मदन वैश्य, संतोष पाण्डेय, मनोज कुमार, दीपक कुमार, एवं धर्मशिला कुमारी के अतिरिक्त कंप्यूटर ऑपरेटर कामेंद्र कुमार एवं अजित कुमार सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।