गांधी के शहादत दिवस पर भाकपा-माले का सड़क मार्च

Diwakar Tiwary.

रोहतास। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को भाकपा-माले की रोहतास जिला इकाई ने जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर मार्च निकाला। इस दौरान भाकपा-माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर के कुशवाहा सभा भवन से निकलकर धर्मशाला रोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, करगहर मोड, काली स्थान, प्रभाकर मोड होते हुए शहर में मार्च किया तथा लोकतंत्र एवं सामाजिक न्याय के विरोधियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।

सड़क मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ, फासीवाद को ध्वस्त करो, भाजपा हटाओ सविधान बचाओ, नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी को सबक सिखाओ, लोकतंत्र की रक्षा का संघर्ष तेज करो आदि नारे भी लगाए गए तथा इसके बाद महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।