6 बोतल शराब के साथ डीह रजौली का एक धंधेबाज गिरफ्तार,भेजे गए जेल

संतोष कुमार.

बिहार-झारखण्ड के सीमावर्ती समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के एएसआई अंकित कुमार ने यात्री बस से शराब के साथ सफ़र कर रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।उत्पाद एसआई पिन्टू कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जांच चौकी पर झारखण्ड की ओर से आनेवाली सभी छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।इसी बीच वाहन जांच के क्रम में ड्यूटी में रहे उत्पाद एएसआई अंकित कुमार ने बस में जांच के दौरान एक व्यक्ति के पास से 6 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।बरामद शराब में रॉयल स्टेज प्रीमियर व्हिस्की नामक कम्पनी के 750 एमएल के 6 बोतल शराब है।

मौके से एक शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान डीह रजौली निवासी बाबूलाल पाण्डेय के 22 वर्षीय पुत्र जय किशन पाण्डेय के रूप में हुई है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।वहीं शराब पीकर सफर कर रहे 12 लोगों को भी हिरासत में लिया गया।जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।