शेरघाटी के विभिन्न स्थानों पर किया गया झंडोत्तोलन एसडीओ ने किया झंडोतोलन

CHANDAN MISHRA.

शेरघाटी। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहर में के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में किया क्या झंडा तोलन इस कार्यक्रम की शुरुआत शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी के आवास से सुरूआत की गई तदोपरांत ऐतिहासिक रंगलाल हाई स्कूल के मैदान,अनुमंडल कार्यालय,प्रखंड कार्यालय, शेरघाटी थाना परिसर,नगर परिसद में अध्यक्ष गीता देवी जेल परिसर में जेल अधीक्षक आशीष रंजन जबकि व्यवहार न्यायालय में एडीजे दीपक कुमार ने झंडोतोलन किया इस मौके पर शहर के जेे० पी०मेमोरियल स्कूल में झंडोतोलन के बाद बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,वही एडुकेयर पब्लिक स्कूल में झंडोतोलन किया गया .

चाँपि मुखिया पप्पू पासवान,चिलिम मुखिया मुमताज अंसारी,चिताब मुखिया,चेरकी मुखिया के अलावा विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया,एसडीओ ने बताया कि गणतंत्र राष्ट्र के हमलोग संविधान की महत्ता हमारे लिए जरूरी है बाबा साहेब द्वारा यह संविधान बनाया गया था। जो आज हमलोग पालन कर रहे है,जबकि एएसपी ने बताया कि संविधान से ही देश चलता है और संविधान को पालन करना जरूरी होता है,