टिकारी के ऐतिहासिक किला स्थित दक्षिणा मुख बजरंगबली की मूर्ति को श्रद्धालुओं ने किया पूजा अर्चना
विश्वनाथ आनंद.
गया (बिहार )- टिकारी के ऐतिहासिक किलाअंदर स्थित दक्षिणामुख बजरंगवली के मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई कर श्रद्धालुओं ने अयोध्या धाम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय टिकारी के किला अंदर स्थित बजरंग बली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, तथा सजावट कर, हरि कीर्तन ,भजन के अलावा भंडारा कार्यक्रम किया. जिसमे सभी राम भक्त के बीच पूड़ी, सब्जी, बुंदिया का महाप्रसाद वितरण किया गया. और देर रात्रि तक दीपोत्सव कार्य किया गया.इस बीच लोगो ने जय जय श्रीराम की नारा बुलंद करते नजर आए.मंदिर के सजावट अलग आकर्षक के रूप में देखा गया।
इस मौके पर मंदिर से जुड़े लोगो में अध्यक्ष मुन्ना शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव शुभम मिश्र उर्फ शालू बाबा, सदस्य में मुन्ना सिंह, रमाशंकर रावत, पंकज सिंह, बिहारी उपाध्याय, बिक्की साव, पंकज गुप्ता, मिथुन चक्रवर्ती, राजीव सिंहा, रंजित कुमार, शशि प्रियदर्शी सहित सैंकड़ों रामभक्त, हनुमान भक्त मौजूद पाए गए. सभी लोगो ने अयोध्या धाम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर खुशी जताई और स्थानीय मंदिर को सजावट कर विशेष पूजा अर्चना आदि कार्य किया.