सुभाष चंद्र बोस का नाम सुनकर ही हर भारतीय को गर्व महसूस होता है – जिला प्रवक्ता

DHIRAJ.

गया।भारत के लाल नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के 127 वीं जयंती पर भाजपा गया जिला के द्वारा, गया शहर लोको कॉलोनी, पचमुहानी के पास उनके प्रतिमा के पास जाकर माला पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया है।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहा, सुभाष चंद्र बोस भारत को आजादी दिलाने के लिए, आजाद हिन्द फ़ौज का गठन कर आजदी के लड़ाई के लिए जो करनामे किए, उनके वीरता की कहानी बन गई है। आजादी के लड़ाई के लिए अपना सर्वर्स न्योछावर कर देने वाले सुभाष चंद्र बोस का नाम सुनकर ही हर भारतीय को गर्व महसूस होता है, आज ऐसे देशभक्त, सैनिक, योद्धा महान सेनापति एवं कुशल राजनैतिक जिनको देश के आजादी के लिए अपने जीवन में कई संघर्ष किए।

वैसे कार्तिकार्यों में एक थे जो भारत को आजाद कराने के लिए प्रसिद्ध नारा दिया, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा, दिल्ली चलो।आज उन्ही को नमन करने के लिए देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज के श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुसूचित मोर्चा अशोक प्रसाद भारती, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पांडे, डा मनिष पंकज मिश्रा सहित अन्य भाजपा नेता उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।