उमंगेश्वरी माता की दरबार को भव्य तरीके से भगवान श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में सजाया संवारा गया
विश्वनाथ आनंद.
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड स्थित उमगा पहाड़ पर माता उमंगेश्वरी मंदिर की दरबार को भव्य तरीके से सजाया संवारा गया है. मंदिर के समस्त पुजारी में नीरज पाठक ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समस्त पुजारी परिवार पूर्णाडीह ने खुशी मनाते हुए माता उमंगेश्वरी के दरबार को रंगीन वोल्वो एवं फूलों से सजाया संवारा गया है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वही माता की पूजा अर्चना भव्य तरीके से किया गया. उन्होंने आगे कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर स्नेह दीप प्रज्वलित कार्यक्रम किया गया.
वहीं दूसरी तरफ सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया. उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर विशाल भंडार का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों हजार की संख्या में भक्तों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर उपस्थित होने वालों में विष्णु पाठक, प्रभाकर पाठक ,गोलू पाठक ,महेशानंद पाठक ,मोनू पाठक ,अंकित पाठक, विक्की पाठक , निखिल पाठक ,दिलीप पाठक ,आदर्श कुमार , ललन सिंह, मिथिलेश सिंह सहित समस्त पुजारी परिवार उपस्थित थे.