राहुल गांधी को असम के शंकर देव मंदिर जाने से क्यों रोक रही है डबल इंजन की सरकार _प्रो मिट्ठू
DHIRAJ.
गया ।विश्व के लोकतंत्र के महानायक, जनता की आवाज, कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व मे विगत कई दिनों से चल रहे भारत जोड़ों न्याय यात्रा के आज असम के न गांव स्थित शंकर देव मंदिर जाने से रोका गया । न गांव स्थित बो दो रवा था न वो धर्म स्थल है जिसे असम के संत श्री शंकर देव का जन्म स्थान माना जाता है, तथा इसे शंकर देव मंदिर के तौर पर जाना जाता है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी,शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, उदय शंकर पालित, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, राहुल चंद्र वंशी, सकल देव यादव आदि ने कहा कि आज राहुल गांधी जी को शंकर देव के मंदिर में जाने से रोका जा रहा है, जबकि वहां के साधु संत पुजारी ने राहुल गांधी को आमंत्रित कर बुलाए थे और अब कहा जा रहा है कि वहां दूसरा कार्यक्रम चल रहा है आप वहां अभी नहीं जा सकते। क्या आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकते है?
आखिर राहुल गांधी का क्या कसूर है कि उन्हें दर्शन करने के लिए मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है । नेताओं ने कहा कि जिस दिन से भरत जोड़ों न्याय यात्रा असम में प्रवेश किया है उसी दिन से घबराए, बौखलाए असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा अनर्गल बयानबाजी कर तरह- तरह के भ्रामक बयान देते हुए भाजपा आर ए स ए स के लोगों को गलत करने के लिए उकसा रहे हैं। नेताओं ने कहा कि भारत जोड़ों न्याय यात्रा के पोस्टर, बैनर फाड़ने, गाडियों को तोड़फोड़ करने, राहुल गांधी का बस रोकने तथा रोकनेकेबाद जब राहुल गांधी उनसे मिलने बस से नीचे उतारे तो तोड़फोड़ करने वाले भाग खड़े हुए । कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता ना डरेंगे, ना रुकेंगे भरत जोड़ों न्याय यात्रा, न्याय का हक मिलने तक के नारों के साथ लगातार जारी रहेगा, आज आसाम में राज्य मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालयों पर कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता, समर्थक हज़ारों, हजार की संख्या मे धरना-प्रदर्शन कर असम सरकार के गलत निर्णयों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं।