उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोचरिम शिक्षा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया
DHIRAJ.
गया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोचरिम, बोधगया में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का शुभारंभ जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया है। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ-साथ सभी उपस्थित शिक्षकों को भी बिहार सरकार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा हर कक्षाओं के लिए हर वर्ग के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है।उसके बारे में लोगों को बताया गया है। उनके भविष्य में जिस भी योजनाओं को लाभ लेकर के कैसे आगे बढ़ा जाए, इसके लिए विस्तार से बताया गया है। जिस क्षेत्र में भी वह आगे बढ़ना चाहते हैं उन सभी योजनाओं से संबंधित सभी बातों को विस्तार से बताया गया है। शिक्षा से संबंधित कई विभिन्न वीडियो के माध्यम से भी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। अभिभावको एवं छात्रों से भी कई फीडबैक भी प्राप्त किए गए हैं। जो भी फीडबैक प्राप्त हुए हैं उसे लेकर छात्र-छात्राओं के लिए और व्यवस्थाएं दुरुस्त किया जाएगा। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी व्यवस्थाएं एव सुविधाएं लोगों को मुकम्मल रूप से मिले उसको प्राप्त करके बच्चे और आगे बढ़े। अच्छे से पढ़ाई कर अपने प्रखंड का गांव का जिला का एवं राज्य का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी के साथ साथ बच्चे एव अभिभावक उपस्थित थे।