स्नातक पार्ट वन की परीक्षा आज से बिक्रमगंज शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
चंद्रमोहन चौधरी .
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा संचालित सत्र 2023-27 स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 20 जनवरी से शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी। जो नए सीबीसीएस पैटर्न पर आधारित चार वर्षीय परीक्षा पाठ्यक्रम के पहले सेमेस्टर की परीक्षा की निर्धारित तिथि 20 से 29 जनवरी तक जारी है। वहीं शनिवार से आयोजित परीक्षा को लेकर बिक्रमगंज शहर के चार परीक्षा केंद्रों तहत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में 2416, अंजबीत सिंह महाविद्यालय 1682, इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय 1439 सहित पटेल महाविद्यालय में 1043 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जो दो पालियों में साइंस व कला संकाय विषयों के साथ संचालित परीक्षा की निर्धारित समय पहली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे संपन्न होगी। दूसरी तरफ संचालित परीक्षा को लेकर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह और इंन्दू तपेश्वर महिला महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षक डा बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए महाविद्यालय कर्मियों के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां संचालित परीक्षा के पहले दिन से ही परीक्षार्थियों की सघन जांच अभियान में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। जबकि दो अन्य परीक्षा केंद्राधीक्षक विद्यासागर सिंह, डॉ० सुधांशु शेखर भास्करम ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।