द डीपीएस ने मैथ ओलंपियाड में सफल प्रतिभागियों को किया सम्मानित
चंद्रमोहन चौधरी ।
द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के प्रांगण में मैथ ओलंपियाड के पहले राउंड में सफलता प्राप्त कर दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि विद्यालय की स्थापना के वर्ष से ही द डीपीएस प्रबंधन द्वारा साइंस ओलंपियाड (S O F) की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में अंग्रेजी, साइंस, सोशल साइंस जी के, मैथ्स और कंप्यूटर विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। पहले चरण की परीक्षा विद्यालय में ही आयोजित होती है।इसमें निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा गया में आयोजित होती है।विदित हो कि इस वर्ष कुल 62 विद्यार्थियों ने दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार कुल चार ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिनका इंटरनेशनल रैंक 50 से नीचे है। उनके नाम इस प्रकार हैं:-
नाम कक्षा इंटरनेशनल रैंक
पंकज 6 32
अभी 6 32
आदित्य 6 32
साहिल 6 49
इंटरनेशनल रैंक अंडर 50 में एक विद्यार्थी पंकज कुमार केशरी वैसा विद्यार्थी है, जिसने बचपन में अपने जन्म के पहले ही पिता को खो दिया और बाद में माँ भी चल बसी। बाद में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने उसे अपनाया और वर्तमान में वह एक मेधावी छात्र के रूप में उभरकर सामने आया है। कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिनका इंटरनेशनल रैंक अंडर 100 है। उनके नाम हैं:-
नाम कक्षा इंटरनेशनल रैंक
अमन 6 52
राहुल 6 54
प्रीतम 6 54
अल्तमस 4 67
मनु 6 75
सोनू 6 75
हिमांशु 6 75
शुभम 6 75
प्रेमदीप 6 83
अंश 6 95
सभी विजेताओं को SOF की ओर से गोल्ड मैडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ, साथ ही विद्यालय की ओर से एक-एक कैरम बोर्ड पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। आगामी 11 फरवरी को सेकंड लेवल की परीक्षा गया में आयोजित की जाएगी। अपने संबोधन में विद्यालय के सह निदेशक ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर प्रतिदिन आपको ऊर्जा प्रदान करता है, आप उस प्रदत्त ऊर्जा का भरपूर उपयोग करते हुए अगले लेवल की तैयारी प्रारंभ करें। अभिभावकों को कहा कि आप अपने छात्रों को भरपूर प्रोत्साहन दें।जिन बालकों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 50 से कम रैंक लाया है। यकीन मानिए वे बहुत जल्द नीट और जी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य आपको बस पुरस्कृत करना मात्र नहीं है बल्कि हम आपको यह अहसास कराना चाहते हैं कि देश का नंबर वन विद्यालय भी इसी SOF (साइंस ओलंपियाड का फॉर्म) भरवाता है और बिक्रमगंज में भी आप उसी SOF का फॉर्म भरते हैं। हमारी कामना है कि आप अपनी ताकत को पहचानें और अपनी उपलब्धि से इस बिक्रमगंज के इलाके को परम वैभव पर पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक एक विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।