श्रेत्रीय प्रभारी की शिकायत केनद्रीय संगठन महामंत्री से की
DHIRAJ .
गया। भाजपा जहा कहती हैं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ चलने की बात वही गया मे खादानी जंनसंध और राष्ट्रीय टीम में बिहार प्रदेश भाजपा के यूवा मोर्चा, महिला मोर्चा,आइटी सेल और छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना चुनाव में अपना सबकुछ देने वाले को गया के श्रेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी पूर्व मंत्री के बेटे के इशारे पर एक राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तीन साल प्रशिक्षित और हिन्दू युवा वाहिनी का उत्तर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी को कहने पर हटाने पर रोष व्याप्त है.
राष्ट्रीय नेता ने श्रेत्रीय प्रभारी से पुछा है कि भाजपा और जनसंध और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मे क्या लिखने की आजादी नही है सिर्फ किसी के कहने पर किसी को भी हटा दिया जाए यही है भाजपा की विचारधारा और भाजपा का काम करने का ढंग,जिसकी जानकारी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय संगठन सचिव सुनील बंसल जी, बिहार झारखंड के श्रेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी से करने का मोका दिया गया है गया के श्रेत्रीय प्रभारी व्याणीजय मंच द्वारा जिसे उसे मदद के बजाए अनाथ बेसहारा होलटाईमर कार्यकर्ता को डा प्रेम कुमार के बेटे के कहने पर हटाया गया यही है गया शहर भाजपा जो मा योग पुरुष गरिबो के मसिहा प्रधानमंत्री के नाम को बदनाम करने वाले श्रेत्रीय प्रभारी जैसे लोग किसी के रोकेमेणंड के कारण श्रेत्रीय प्रभारी बने यह भुल जाते दिन भर उनके आगे पिछे रहते हैं इसारे पर काम करते हैं लेकिन पार्टी का काम नही यह है भाजपा गया शहर के वैश्य समाज के लोग।