बिहार में बहार है, नौकरी की भरमार है- अमरेंद्र कुशवाहा

विश्वनाथ आनंद।
औरंगाबाद( बिहार )- औरंगाबाद के अतिथि गृह में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ,प्रवक्ता डॉ रमेश यादव व उदय भारती ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के युवाओं के भविष्य की उन्नति और खुशहाली के लिए जो प्रण लिए है, उसे धरातल पर लाकर जन -जन तक पहुंचाने का संकल्प पूरा किया जा रहा है.

उन्होंने उदाहरण स्वरूप कहा कि लगभग 2 महीने में 2,17000 नवनियुक्त शिक्षको को नियुक्ति पत्र बांटने का कार्य किया गया. वही सहायिका सेविका के वेतनमान में बढ़ोतरी, तालीमी मरकज के वेतनमान में बढ़ोतरी,, पंचायत के मुखिया के वेतनमान में बढ़ोतरी ,बिहार में अपार रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है.गृह विभाग में हज़ारों पुलिसकर्मियों की बहाली,अन्य विभागों में लाखों पदों नियोजन अभियान और प्रक्रिया जारी, 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने का निर्णय। बिहार में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा/अतिपिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 75% आरक्षण लागू किया गया. जो मुख्य रूप से शामिल है.