समाजसेवी, गांधीवादी विचारक,व चिंतक प्रयाग नारायण सिंह की मनाई गई नवमी पुण्यतिथि समारोह- ई. हिमांशु शेखर.

विश्वनाथ आनंद.
टिकारी (गया)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत माँ तारा नगरी केसपा ग्राम में समाजसेवी, गांधीवादी विचारक एवं चिंतक प्रयाग नारायण सिंह की नौवीं पुण्यतिथि समारोह मनाई गई.इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यापर्ण किया एवं उनके योगदानों को याद किया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं अपने स्वतत्रंता सेनानी पिता दलु सिंह से प्रभावित होकर उन्होंने सम्पूर्ण जीवन  खादी वस्त्र धारण किया.लोकआस्था का महाकेन्द्र माँ तारा देवी मंदिर,केसपा परिसर में भारतीय मनीषा के अग्रणी विचारक, साम्यवादी चिन्तक,यात्राकार व साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन के आहवाहन पर बलि प्रथा बंद कराने में उन्होंने मह्ती भूमिका निभाई.बच्चों के शिक्षा के लिए गांव में धर्मगुरु धरणीधर महाराज के नेतृत्व में उच्च विधालय की स्थापना में सहयोग किया.

उनके निधन के पश्चात उनकी समृति में धरणीधर +2 विद्यालय केसपा के प्रांगण में उनके नाम पर प्रयाग नारायण सिंह गर्ल्स कॉमन रूम की स्थापना की गई.आज उनकी पुण्य समृति के अवसर पर उनके पौत्र समाजिक कार्यकर्ता व लेखक हिमांशु शेखर ने गरीबों के बीच कंबल और वस्त्रवितरण किया.उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सच्चा कर्म व धर्म है.गरीबों एवं ग्रामवासियों के साथ मिलकर मकर सक्रांति का पर्व मनाया. इस अवसर पर हिमांशुशेखर,उमाकांत शर्मा, प्रो अरुण शर्मा ,श्याम कृष्णा, कामता शर्मा , राकेश शर्मा,सुनीलराम,ललिनशर्मा,देवेन्द्र शर्मा, मूंड़र मांझी, शत्रुघ्न पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

You may have missed