टॉप-10 की सूची में शामिल 25 हज़ार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

DIWAKAR TIWARY.

रोहतास। जिले के डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को रोहतास एसपी विनीत कुमार द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि 11 दिसंबर 2021 को बघेला थाना अंतर्गत सियांवक गाँव के रहने वाले कृष्ण बिहारी उपाध्याय उर्फ बिजली उपाध्याय की मंदिर जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को रोहतास पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया गया तथा कांड में शामिल व फरार चल रहे अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए बघेला थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ डीआईयू की एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम के द्वारा अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि उक्त घटना में संलिप्त फरार वांछित अपराधकर्मी उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के सिगरा थानाक्षेत्र में छिपा हुआ है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहतास पुलिस की विशेष टीम और उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस के SOG टीम के सहयोग से अजीत सिंह पिता मुन्ना उर्फ वशिष्ठ सिंह को उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सिगरा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी रोहतास जिले के बघेला थानाक्षेत्र के सियांवक गाँव का रहने वाला है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार की गई है। वहीं गिरफ्तार अपराधकर्मी अजीत सिंह के ऊपर रोहतास पुलिस के द्वारा 25 हज़ार का ईनाम रखा गया था। हालांकि हत्याकांड में शामिल 03 अपराधकर्मियों को पूर्व में भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके साथ ही इस हत्याकांड में शामिल कुल 06 अपराधकर्मियों में से अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।