ट्रक लूट कांड का मास्टरमाइंड शातिर अपराधी ओमप्रकाश गिरफ्तार, एक लाख 10 हजार नगद कैश बरामद

चंद्रमोहन चौधरी ।

कच्छवां थाना क्षेत्र के दनवार राइस मिल के समीप विगत 8 जनवरी की रात में धान सहित लूटे गए ट्रक कांड का स्थानीय पुलिस ने उद्वेदन कर लिया। जिसमें ट्रक लूट कांड का मास्टरमाइंड शातिर अपराधी ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि उक्त कांड का मुख्य आरोपी सहार के अनुवा निवासी नंद जी सिंह का 30 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश सिंह को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया। जो धान बेचने के बाद ट्रक को बेचने के फिराक में था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ पर उसने अपने सहयोगी का नाम बताया। चरपोखरी थाना क्षेत्र के मोनैनी में छापामारी कर दिनेश सिंह को 1 लाख 10 हजार रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया गया। बाकी के पांच लाख रुपए राइस मिल संचालक द्वारा अन्य व्यवसायी के खाते में अपराधी के कहने पर ट्रांसफर किया गया था।

जिसे पुलिस द्वारा सील कर दिया गया। आगे डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ओमप्रकाश कई ट्रक लूट कांड का अभियुक्त है। इसके द्वारा सितंबर 2022 में चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरांव मोड़ के पास ट्रक सहित 52000 नगद, 5 दिसंबर 2022 को सीकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी पुल के समीप से चावल लदा ट्रक, 16 जनवरी 2023 को पीरों किस्मा प्लांट के पास से धान लड़ा ट्रक, 17 जून 2023 को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर पुल से ट्रक एवं 22 दिसंबर 2023 को गजराजगंज धमार रोड से गेहूं लदा ट्रक की लूट अपराधी ओमप्रकाश ने किया था। जिसकी तलाश भोजपुरी सहित रोहतास पुलिस को काफी दिनों से थी। जिसकी गिरफ्तारी में कच्छवां थानाध्यक्ष नितेश कुमार सहित रोहतास डीआईओ, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार सहित सशस्त्र बाल का योगदान रहा।