अयोध्या रवाना हुई गया से विष्णु चरण नीर, फल्गु नदी का जल एवं बालू

धीरज ।

गया। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को इतिहास के पन्नों में दर्ज करने के लिए प्रभु श्री राम की मूर्ति का जलाभिषेक देश के प्रमुख तीर्थो की पवित्र नदियों के एकत्र जल से किया जाएगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु के चरण का नीर और मोक्षदायिनी फल्गु नदी का जल और बालू अयोध्या भेजा गया है। विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में स्थित भगवान श्री विष्णु चरण का नीर और फल्गु के जल से अयोध्या में भगवान श्री राम जल निवास करेंगे और फिर जल निवास के बाद राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। गया में भगवान श्री राम के गया आने की महता को देखते हुए यहां से भगवान विष्णु के चरण का नीर और फल्गु नदी का जल व बालू अयोध्या मंगाया गया है। इसे लेकर विष्णुपद मंदिर से पूरे ढोल-नगाड़े के बीच में कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में भगवान विष्णु के चरण का नीर लिया गया है।वहीं, फल्गु का जल भर गया। वहीं, अंतः सलिल फल्गु का बालू भी लिया गया।गया तीर्थ से भगवान विष्णु चरण का नीर, फल्गु का जल और फल्गु का बालू लेकर प्रस्थान करने वाले टीम में शामिल अनिल स्वामी ने बताया कि हमें यह मौका मिला है।गया विष्णुपद तीर्थ से भगवान विष्णु के के चरण का नीर, फल्गु का जल, फल्गु का बालू लेकर अयोध्या आना है। आज हम लोगों ने इसे लेकर कलश यात्रा निकाली है। इसके बाद पटना महावीर मंदिर जाएंगे। वहां से कई तीर्थ का जल लेकर हम लोग बक्सर होते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

अनिल स्वामी ने बताया कि इन्हीं तीर्थ के जल में भगवान जल निवास करेंगे और जल निवास करने के बाद अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं कलश यात्रा में शामिल श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य सह गया पाल पंडा मणिलाल बारिक ने बताया कि हमें भी अयोध्या में भगवान विष्णु के चरण का नीर, फल्गु का जल, बालू लेकर आने को कहा गया है।अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के निमित देश के बड़े तीर्थ विष्णुपद मंदिर से भगवान विष्णु के चरण से जल लेकर अयोध्या प्रस्थान करेंगे।भगवान राम गया को आए थे, यह प्रमाणित है। भगवान राम करोड़ सनातन धर्माबलंबियों के आराध्य देवता हैं। ऐसे में यहां के भगवान विष्णु चरण का जल, फल्गु का जल, फल्गु की मिट्टी अयोध्या मंगाई गई है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष राजू भैया, राष्ट्रीय महिला परिषद की अध्यक्ष मधु शर्मा, संगीता सिन्हा एवं अनंतधीश अमन गया जी का पवित्र जल और बालू लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुये है।

You may have missed