भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को मुक्त करने की बात की पूर्व अंबेडकर सेना अध्यक्ष सह जदयू नेता जीतेन्द्र कुमार
धीरज ।
अंबेडकर सेना के पूर्व अध्यक्ष सह जदयू के नेता सिटी एएसपी से निर्दोष लोग को मुक्त करने की मांग।
गया।बृहस्पतिवार को अनुसूचित जाति के विभिन्न संगठन एवं राजनीतिक दलों के नेताओं ने कल भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र प्रदर्शन एवं पुलिस झड़प में मारपीट एवं गिरफ्तारी के लेकर गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के कक्ष में सिटी एसपी हिमांशु,सिटी डीएसपी पी एन साहू,विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम से मिलकर वार्ता किया है। वार्ता में जिला अंबेडकर सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जदयू के वरीय नेता डॉ जितेंद्र कुमार,देवानंद पासवान, देवानंद देवर्षी,संजय रविदास,प्रभात राउत, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र दास इत्यादि नेताओं ने कहा कि भीम आर्मी द्वारा प्रदर्शन एवं जुलूस की निन्दा करते हुए कहा कि जुलूस के पहले जिला प्रशासन द्वारा अनुमति ले लेना चाहिए था।
इस घटना में कई निर्दोष लोगों का भी नाम आया है। जिसे जॉच कर आरोप मुक्त करने की मांग की और एक शिष्टमंडल मिलकर अनुसूचित जाति की समस्या सरल पूर्वक रखनी चाहिए। जिससे समस्या का समाधान होता है।डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एस एम और एसएसपी आशीष भारती के कुशल नेतृत्व में एससी,एसटी अत्याचार निवारण के तहत गिरफ्तारी के लेकर गंभीर होकर कार्य कर रही है। इसी का परिणाम रहा की डीएम एवं कल्याण विभाग द्वारा राज्य के जिले के पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने में जिला का कार्य अच्छा रहा है। मिलने वाला में कमलेश कुमार, रवि पासवान, किशोर दास,सुरेंद्र पासवान, शंकर दास अन्य लोग शमिल थे।