एक महीने के अंदर लूटे गए मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार, डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
दिवाकर तिवारी,
सासाराम। बीते 12 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुआं गांव के समीप एक अधिवक्ता से मोबाइल व नगदी रुपए की हुई लूट का एक महीने के अंदर हीं रोहतास पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को लूट गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अपराधी अभी भी फरार चल रहा है। इस संदर्भ में बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सासाराम डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के कुराइच मोहल्ला निवासी राम सुरेश सिंह अधिवक्ता तिलक सगारोह में शामिल होकर ग्राम अहरॉव से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान धुआं गांव के समीप तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा मोबाईल एवं 3500 रूपया छिन लिया गया था। मामले में सासाराम मुफस्सिल थाने में कांड दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया और तकनीकी सहयोग से राधे उर्फ विर्सजन पासवान, तेजु कुमार उर्फ तेजु दिवाना एवं एक अन्य अपराधकर्मी के घटना में शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि लूटे गए मोबाईल का उपयोग नोखा थाना क्षेत्र के कदवां ग्राम निवासी लक्षमण साह के पुत्र अमरजीत कुमार द्वारा किया जा रहा था तथा घटना के उद्भेदन उपरांत इस कांड में शामिल अपराधकर्मी तेजु कुमार उर्फ तेजु दिवाना तथा अमरजीत कुमार को लूटे गए मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस कांड के मुख्य सरगना राधे उर्फ विर्सजन पासवान की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है तथा जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार निर्दोष सहित विशेष टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।