खेल प्राधिकरण पटना, खेल विभाग बिहार, राज्य एथलेटिक संघ के संयुक्त आयोजित 58वी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगित

धीरज गुप्ता,

गया।अपर महानिदेशक बिहार श्री रविंद्र शंकरणव की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह के सभागार में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की उपस्थिति में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, खेल विभाग बिहार, राज्य एथलेटिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 58वी राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो बोधगया के मगध विश्वविद्यालय ग्राउंड में 15 जनवरी 2024 को आयोजित है।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 648 पुरुष एव महिला प्रतिभागी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित किए जाएंगे। पुरुष एव महिला वर्ग 10 किलोमीटर का दौड़ करेंगे, अंडर 20 बालक का 8 किलोमीटर, अंडर 20 बालिका का 6 केमी, अंडर 18 पुरुष 4 किलोमीटर, अंडर 16 बालक एव बालिका 2 किलोमीटर का दौड़ लगाएंगे। इसी प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय टीम की घोषणा की जाएगी।अपर महानिदेशक बिहार रविंद्र शंकरणव ने जिला पदाधिकारी को कहा कि इस आयोजित प्रतियोगिता को देखते हुए सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करवाये यथा खेल मैदान को प्रोपर समतलीकरण, पानी का छिड़काव, मेडिकल टीम प्रथम उपचार वाली किट सहित उपलब्ध रहे साथ मे 2 एम्बुलेंस भी मौजूद रहे। ग्राउंड के आस पास पूरी साफ सफाई की व्यवस्था रहे। खिलाड़ियों को दिए जाने वाले खानों को प्रोपर जांच फ़ूड इस्पेक्टर द्वारा करवाया जाय। खेल मैदान के पास पदाधिकारी एवं पुलिस टीम की प्रतिनियुक्ति भी करवाये। खेल मैदान के पास प्रोपर पेयजल की व्यवस्था भी रहे। पर्यपात टॉयलेट की भी व्यवस्था रहे। इस बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

You may have missed