टिकारी इंटर महिला महाविद्यालय के कर्मियों ने अपनी कई सूत्री मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध काला बिल्ला लगाकर किया रोष प्रकट.

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- टिकारी महिला महाविद्यालय के कर्मियों ने अपनी कई सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते काला बिल्ला लगाकर रोष प्रकट किया. उपस्थित कर्मियों ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि टिकारी इंटर महिला महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं 77 कर्मचारियों के द्वारा काला बिल्ला लगाकर बिहार सरकार व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दमनात्मक कार्रवाई के विरुद्ध अपना रोज प्रदर्शित किया एवं फोरम के आह्वान के अनुसार 12 जनवरी को विश्वविद्यालय एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करने का सहमति जाते बिहार सरकार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा गलत तरीके से कॉलेज का संबंध रद्द करना ,पिछले 78 लंबित अनुदान नहीं देना शामिल है. महाविद्यालय के कर्मियों ने बताया कि प्राचार्य प्रोफेसर घनश्याम कुमार अवस्थी ने आने वाले सभी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए सभी कर्मियों को हर तरह से सहयोग देने का संकल्प लिया. कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर महेश यादव ने कहा कि सरकार के धनात्मक नीति का हर स्तर से रहित शिक्षकों के साथ मिलकर विरोध किया जाएगा. कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने सहकर्मियों को जोश भरते हुए आह्वान किया की न भी फॉर्म की आने वाली हर एक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सरकार के विरुद्ध लड़ने के लिए तैयार हो जाएंगे. महिला शिक्षक प्रतिनिधि डॉक्टर सुषमा त्रिपाठी ने कहा कि बिहार सरकार एक तरफ महिलाओं को नौकरी देने का काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर हम सभी वित्त रहित साथियों को नौकरी खाने जा रही है. हम सभी इंटर महाविद्यालय टिकारी गया के सभी शिक्षक व शिक्षित कर्मचारी ए एन बी फार्म के साथ है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं बिहार सरकार के साथ आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए आतुर है. कॉलेज के सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षकोत्तर कर्मचारियों मे प्रोफेसर राम कृत कुमार यादव, महेंद्र कुमार वन ,महेंद्र कुमार 2, अमेरिका यादव ,अनिल कुमार, कामेश्वर यादव ,अमरेंद्र कुमार, इत्यादि इन सभी कर्मियों ने अनुदान के पहले वेतन की लड़ाई में अपनी सहभागिता करते हुए दमक दम तक लेने का संकल्प लिया .आज की बैठक का संचालन ए एन बी के सक्रिय सदस्य प्रोफेसर मनोज कुमार त्रिपाठी ने की. वहीं उपस्थित होने वालों में डॉक्टर मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रोफेसर संजय कुमार, प्रोफेसर रामकली यादव, डॉक्टर सुषमा कुमारी, डॉक्टर रीना रानी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, सत्येंद्र कुमार, कामेश्वर यादव, अरविंद कुमार आदि लोगों का नाम शामिल है.

You may have missed